ChatGPT ने करवाई शादी, दूसरे स्टेट से आए लोगों को खास अंदाज में कहा थैंक्स
चैट जीपीटी इस तरह के कारनामे कर रहा है की ये लगातार दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. पढ़ाई-लिखाई हो, डॉक्टर की मदद करनी हो, बीमारी का पता लगाना हो या पेपर पास करना हो, ये चैटबॉट सभी काम कर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब खबर ये सामने आ रही है कि चैट जीपीटी की मदद से कपल ने शादी की है. People magazine के मुताबिक, AI पॉवर्ड चैटबॉट को कपल के बीच में रखा गया और डेटा के आधार पर उसने दोनों के विवाह की घोषणा की और दूर-दराज से आए मेहमानों को खास अंदाज में थैंक्यू भी कहा.
चैटबॉट से शादी करवाने का आइडिया दुल्हन के पिता का था. अमेरिका के कोलोराडो में रहने वाले रीस एलिसन विंच और डेटन ट्रुइट ने चैट जीपीटी की मदद से अपनी शादी की और इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बनाया.
हैरानी की बात ये है कि कपल की शादी 1885 के एक ऐतिहासिक चर्च में एकदम मॉडर्न अंदाज में हुई जिसमें लगभग 100 लोग शामिल हुए थे. कपल ने शादी की पूरी प्लानिंग एक हफ्ते में की और अपने 30 मेहमानों को एआई-जनरेटेड स्टेटमेंट भेजा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -