Apple, Samsung, OnePlus और Xiaomi के सस्ते स्मार्टफोन जो आते हैं 'वाटर और स्प्लैश रजिस्टेंट' के साथ
Apple iPhone 12 Pro, Apple iPhone 12 Pro Max, Apple iPhone 12: Apple के iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन भी वाटर-रेसिस्टेंट हैं. स्मार्टफोन अपनी पुरानी सीरीज की तरह IP68 रेटिंग के साथ आते हैं. आईफोन 11 सीरीज की तरह आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स भी 30 मिनट तक 2 मीटर तक पानी में डूबे रह सकते हैं. इनकी कीमत 59999 रुपये से शुरू होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRedmi Note 11T 5G: Redmi Note 11T 5G IP53 रेटिंग के साथ आता है, इसका मतलब है कि स्मार्टफोन स्प्लैश-रेसिस्टेंट है और वाटर-रेसिस्टेंट नहीं है. अन्य स्पेक्स में, स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिपसेट दिया गया है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है. Redmi Note 11T 5G में 6.6-इंच की FHD+ डिस्प्ले है और इसमें 50MP का कैमरा है. इसकी अमेजन पर कीमत 16999 रुपये है.
Samsung Galaxy A52: सैमसंग गैलेक्सी A52 IP67 रेटिंग के साथ आता है और यह सबसे सस्ते वाटर-रेसिस्टेंट स्मार्टफोन्स में से एक है. डिवाइस एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है और यह एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. इसकी कीमत 26499 रुपये से शुरू होती है.
Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+, Samsung Galaxy S21 Ultra: सैमसंग की 2021 की फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी S21 को भी IP68 रेटिंग मिली है. सीरीज के तीनों स्मार्टफोन- गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21+ और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा डस्ट और वाटर रजिस्टेंट के साथ आते हैं. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. इनकी कीमत 59999 रुपये से शुरू होती है.
OnePlus 9 Pro: वनप्लस 9 प्रो भी IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट बनाता है. स्मार्टफोन 6.7 इंच के क्वाड एचडी+ के साथ आता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है. इसमें 4500mAh की बैटरी के साथ Warp चार्ज 65 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है. इसकी कीमत 59999 रुपये से शुरू होती है.
Xiaomi के मिड-रेंज स्मार्टफोन - Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max IP53 रेटिंग के साथ आते हैं. रेटिंग स्मार्टफोन को स्प्लैश-रेसिस्टेंट बनाती है न कि वाटर रेसिस्टेंट. यह पानी के छींटे से बच सकता है लेकिन डूबने से नहीं. दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. अमेजन पर Redmi Note 10 Pro की कीमत 17499 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -