ये हैं भारत में बिकने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन जो आते हैं एक साल की वारंटी और इन फीचर्स के साथ जानिए कीमत
Infinix Smart 5A: इनफिनिक्स स्मार्ट 5A की कीमत 6,499 रुपये है और इसे मिडनाइट ब्लैक, ओशन वेव और क्वेटजल सियान जैसे कलर में खरीदा जा सकता है. इसमें 6.52 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. कंपनी इसके साथ एक साल की वारंटी देती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppItel A27: आईटेल ने कंपनी के नए बजट स्मार्टफोन के तौर पर आईटेल ए27 को भारत में लॉन्च किया. आईटेल ए27 के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है. स्मार्टफोन क्रिस्टल ब्लू, डीप ग्रे और सिल्वर पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. कंपनी इसके साथ एक साल की वारंटी देती है.
Tecno Pop 5 LTE: टेक्नो पॉप 5 एलटीई 6,599 रुपये की कीमत में आता है. फोन में 6.52-इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720×1560 पिक्सल है. इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर है. कंपनी इसके साथ एक साल की वारंटी देती है.
itel A23 Pro 4G: आईटेल ए23 प्रो 4जी 4,399 रुपये में भारत का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है. रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, मायजियो स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल और 2 लाख से ज्यादा रिटेल स्टोर इसे बेच रहे हैं. यह एंड्रॉयड 10.0 (गो एडिशन) पर चलता है. इसमें एक जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. कंपनी इसके साथ एक साल की वारंटी देती है.
Samsung Galaxy M01 Core: सैमसंग M01 कोर भारत के टॉप 10 सबसे सस्ते स्मार्टफोन की लिस्ट में भी शामिल है. यह दो वैरिएंट 1+16GB और 2+32GB में आता है. 4,999 रुपये में 1GB मॉडल भारत में सबसे सस्ता सैमसंग स्मार्टफोन है और यह सैमसंग के रिटेल स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, Samsung.com पर भी उपलब्ध है.
JioPhone Next: नए जियोफोन की कीमत 6,499 रुपये है. Google और Jio द्वारा डिवेलप स्मार्टफोन में 5.45-इंच का डिस्प्ले है और यह JioTV, JioCinema, Facebook, गैलरी और असिस्टेंट जैसे पहले से इंस्टॉल किए गए टोंड-डाउन ऐप के साथ आता है. जियोफोन नेक्स्ट में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 2 जीबी रैम है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी इसके साथ एक साल की वारंटी देती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -