Chocolate Day पर इन ऐप्स से पार्टनर को भेजें चॉकलेट, 10 से 15 मिनट में हो जाएगी डिलीवरी
Blinkit : ब्लिंकिट एक गुड़गांव स्थित कंपनी है, जिसकी स्थापना अल्बिंदर ढींडसा ने की थी. इस एप पर कैडबरी से लेकर किटकैट तक, कई चॉकलेट की वैरायटी हैं. आपको बस सर्च में Chocolate डालना है, फिर आपके सामने कई ऑप्शन खुल जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppZepto : आप zepto से भी अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट मंगा सकते हैं. ये एप भी तुरंत डिलीवरी देता है, और साथ में एक निश्चित अमाउंट के साथ फ्री डिलीवरी भी ऑफर करता है.
Swiggy Instamart : इसकी सुविधा आपको स्विगी की एप में ही मिल जाती है. आप नीचे इंस्टामार्ट नाम का फीचर देखेंगे, आपको इसी पर टैप कर देना है. अब यहां आपको Chocolate कीवर्ड डालके सर्च करना है. स्विगी इंस्टामार्ट का इस्तेमाल 7 लाख से ज्यादा खरीदार करते हैं. स्विगी के इंस्टामार्ट की सुविधा बैंगलोर, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और पुणे में है. इंस्टामार्ट लगभग 15 से 30 मिनट में जरूरी सामान डिलीवर कर देता है.
BigBasket’s BB Now : बिगबास्केट 10-20 मिनट में चॉकलेट डिलीवरी का वादा करता है. बिग बास्केट ने बीबी नाउ के जरिए अपनी इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस चालू की हुई है. अगर डिलीवरी समय से नहीं होती है तो एप आपको 5 प्रतिशत कैशबैक का भी वादा करता है. आप इस एप पर cod नहीं कर सकते हैं.
Website: अगर आप अपने फोन में ऐप्स डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट के जरिए भी चॉकलेट ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आप FNP, Winni, IGP.Com और My Flower Tree वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -