पिछले साल दर्ज हुए 95,000 से ज्यादा UPI फ्रॉड्स...आपकी ये गलतियां ठगों की करवाती है मौज
QR Code: साइबर क्रिमिनल्स आजकल लोगों को QR कॉड भेजकर उसे स्कैन करने के लिए कहते हैं ताकि उनके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो पाएं. लोगों को लगता है कि इससे पैसे उनके खाते में आ जाएंगे. जैसे ही वे QR कोड को स्कैन करत हैं तो फिर UPI pin डालने के लिए कहा जाता है. अगर व्यक्ति पिन डाल देता है तो फ़ौरन ठग उसके बैंक अकाउंट से पैसा साफ कर लेते हैं. सलाह ये है कि आपको किसी भी अनजान QR कोड को स्कैन करने से बचना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकॉलर की आइडेंटिटी: आजकल लोगों को वॉट्सऐप पर इमरजेंसी को लेकर मैसेज आता है और कुछ पैसे ट्रांसफर की बात कही जाती है. इमरजेंसी या तो परिवार के किसी शख्स की बताई जाती है या फिर दोस्तों की, ऐसे में कुछ लोगों बिना सोचे-समझें कॉलर या सेन्डर को पैसे ट्रांसफर कर देते हैं और फ्रॉड में फस जाते हैं. हमेशा कॉलर या सेन्डर को आइडेंटिफाई करें और तभी कोई एक्शन लें.
कस्टमर केयर नंबर: गूगल पर हमेशा ध्यानपूर्वक कस्टमर केयर नंबर को सर्च करें क्योकि आजकल हैकर्स या फ्रॉड करने वाले लोग गूगल पर नंबर को बदल देते हैं और फिर खुद को ऑफिशियल बताकर लोगों की निजी जानकारी चुराते हैं.
UPI Pin: समय-समय पर अपना UPI Pin बदलते रहें ताकि आपके साथ कुछ अप्रिय न हो. लम्बे समय तक एक ही पिन रखना खतरे से खाली नहीं है.
किसी भी ऑनलाइन पेमेंट को पब्लिक WiFi से न करें क्योकि हैकर्स इससे आपका डेटा चुरा सकते हैं. साथ ही कभी भी अपना UPI Pin किसी के साथ शेयर न करें. दोस्तों में, ऑफिस या घर, कहीं भी इसे डिस्क्लोज न करें.
ऑनलाइन अननोन इमेल्स या मेसेजेस को ओपन न करें और इनका रिप्लाई देने से बचें. अगर आप रिप्लाई करते हैं तो फिर आपको हैकर्स या ठग ट्रिक कर अपने जाल में फसा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -