Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Computer Hacked: सिस्टम पर दिखते हैं ये साइन तो समझो हैक हो गया है आपका कंप्यूटर
अगर आप सोचते हैं कि सिस्टम या लैपटॉप कैसे हैक हो जाता है तो इसका सरल सा जवाब सिस्टम में वायरस या मैलवेयर का आना है. ये किसी भी तरीके से आ सकता है. जैसे अगर आप ब्राउजिंग कर रहे हों और आपने कुछ डाउनलोड किया हो या किसी ने आपके सिस्टम में कोई खास मैलवेयर इंस्टाल कर दिया हो आदि. इस सब से बचने के लिए सिस्टम में एंटीवायरस का होना जरुरी है ताकि वो आपको इसकी जानकारी दे सके और आप गलत चीजों से बचे रहें. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतो के बारे में बता रहे हैं जो इशारा करते हैं कि आपका सिस्टम हैक हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्लो परफॉरमेंस: वैसे तो कंप्यूटर स्टोरेज और किसी बग के चलते भी स्लो हो जाता है. लेकिन अगर सिस्टम किसी ऐप या बूट होने में जरूरत से ज्यादा समय लगा रहा है तो समझो इसमें कोई वायरस का मैलवेयर आ चुका है.
इंटरनेट, बैटरी या CPU का ज्यादा इस्तेमाल: अगर आपने सिस्टम स्लिप पर रखा है लेकिन इसके बावजूद भी तेजी से बैटरी, इंटरनेट और CPU काम कर रहा है तो समझो ये हैक हो गया है क्योकि बैकग्राउंड में मैलवेयर काम कर रहा होता है. इसकी मदद से जानकारी यहां से वहां की जाती है और तेजी से बैटरी और इंटरनेट खत्म होता है.
पॉप-अप एड्स: अगर आपको बार-बार पॉप-अप एड्स आदि दिख रहे हैं तो समझ जाइए कि आपके सिस्टम में कोई वायरस आ गया है. ये इसलिए होता है क्योकि हम कई बार थर्ड पार्टी वेबसाइट आदि से कोई सॉफ्टवेयर या अन्य फाइल डाउनलोड करते हैं और इसके अंदर ही वायरस होता है.
एरर या फाइल का गुम होना: अगर सिस्टम से सेव की हुई फाइल बार-बार गायब हो रही है या आपको बार-बार सिस्टम एरर का मैसेज दिख रहा है तो समझो ये किसी वायरस या मैलवेयर की वजह से हो रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -