क्या कंप्यूटर को Refresh करने से स्पीड और परफॉर्मेंस में सुधार होता है? 99% लोग देते हैं गलत जवाब
कई लोगों को लगता है कि सिस्टम ऑन करने के बाद होम स्क्रीन पर रिफ्रेश करने से या फिर बार-बार F5 दबाने से सिस्टम की परफॉर्मेंस बेहतर होती है या रैम फ्री होती है. हालांकि, इस बात में सच्चाई नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह सिर्फ एक भ्रम मात्र है. रिफ्रेश करने से स्पीड भी नहीं बढ़ती है. अब आपको लग रहा होगा कि तो फिर यह किस चीज के काम आता है? आइए इस खबर में इसी बारे में जानते हैं.
आपके डेस्कटॉप यानी होम स्क्रीन को अगर आप रिफ्रेश करते हैं, तो ये फोल्डर को लेटेस्ट इंफॉर्मेशन के साथ शो करता है. एग्जांपल के साथ बताया जाए तो अगर आप फोल्डर्स को Rename किया है, लेकिन फोल्डर अल्फाबेटिकल ऑर्डर में अरेंज नहीं हुए तो रिफ्रेश करते ही वे अरेंज हो जाएंगे.
इसके अलावा, अगर आपके किसी फोल्डर में कुछ बदलाव किया है या कोई शॉर्टकट बनाया है लेकिन आपको बदलाव नज़र नहीं आ रहा है तो रिफ्रेश वो बदलाव दिखा देगा. रिफ्रेश खास तौर पर सिस्टम में किए बदलाव को शो करता है. रिफ्रेश से पेज रिलोड होता है.
अगर आप वाकई सिस्टम की स्पीड और परफॉर्मेंस में सुधार करना चाहते हैं तो रिफ्रेश तो नहीं लेकिन Restart का ऑप्शन आपके काम आ सकता है. कंप्यूटर के इस्तेमाल के समय बैकग्राउंड में कई प्रोग्राम चालू हो सकते हैं, जिससे मेमोरी भर सकती है. ऐसे में, रिस्टार्ट करने से इन प्रोसेसेस को साफ़ करने और मेमोरी खाली करने में मदद मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -