नया कूलर खरीदने से पहले ये फैक्टर करें चेक, पैसे बर्बाद होने से बच जाएंगे
कूलर खरीदते समय इसके स्पेक्स चेक करें कि क्या वाकई वो आपके कमरे को ठंडा करने के लिए उपयुक्त है. छोटे कमरों के लिए अलग और बड़े कमरों के लिए अलग क्षमता वाले कूलर आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकूलर के एयरफ्लो और पंखे की स्पीड को देखें. ऐसा कूलर चुनें, जो तेज हवा देता हो और आप जिसकी हवा को एडजस्ट भी कर सके.
कूलर की पानी की टंकी की क्षमता भी चेक कर लें. छोटी टंकी को आपको बार बार रिफिल करना पड़ सकता है. कूलर की वारंटी और रिव्यू भी जरूर चेक करें.
एयर कूलर के आकार और पोर्टेबिलिटी पर ध्यान दें. सुनिश्चित करें कि कूलर आपके एरिया में फिट हो. आप एक पोर्टेबल कूलर पर विचार करें, जिसे आप आसानी से दूसरी जगह भी फिट कर सके.
बिजली के बिलों में बचत करने के लिए ऊर्जा दक्षता जरूरी है. बिजली की खपत को कम करने के लिए एक अच्छी एनर्जी रेटिंग या बिजली-बचत फीचर्स वाले एयर कूलर की तलाश करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -