इन 5 गैजेट्स से आप खुद को जहरीली हवा में रख सकते हैं सेफ
दिवाली को अभी एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय बचा हुआ है लेकिन दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी से जहरीली हो गई है. कई जगह AQI 700 को पार कर गया है. बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार ने दिल्ली में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. साथ ही दूसरे कदम भी उठाएं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबढ़ते प्रदूषण से खुद को सेफ रखने के लिए आप कुछ गैजेट्स की मदद ले सकते हैं. इन गैजेट्स के जरिए आप अपने घर की हवा को साफ और उसमे मौजूद पोल्यूटेंट्स को फ़िल्टर कर सकते हैं.
Air Purifiers: आप dyson, Philips समेत दूसरे ब्रांड्स के एयर प्यूरीफायर ले सकते हैं. एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद गंदगी को कम करते हैं और आपको स्वच्छ हवा प्रदान करते हैं.
N99/FFP2 Masks: यदि आपको काम के चलते घर से बाहर निकलना पड़ता है तो आप N99 या FFP2 मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये मास्क भी हवा से गंदगी को फ़िल्टर करते हैं आपको सांस संबंधी परेशानी से बचाए रखते हैं.
आप पर्सनल एयर क्वॉलिटी सेंसर और एयर क्वॉलिटी मॉनिटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इनका इस्तेमाल आप घर के अंदर और बाहर दोनों जगह कर सकते हैं.
Humidifiers: ह्यूमिडिफ़ायर हवा में नमी जोड़कर इनडोर एयर क्वॉलिटी में सुधार करने में मदद कर सकते हैं जिससे पोल्यूटेंट्स भारी हो सकते हैं और जमीन पर गिर सकते हैं. ह्यूमिडिफ़ायर धूल, पॉलेन और अन्य कणों के स्तर को कम करने के लिए विशेष रूप से सहायक हो सकता है.
अत्यधिक प्रदूषण के समय में, ब्रीदिंग एनलाइजर्स का उपयोग करके लोग श्वसन समस्याओं से बच सकते हैं. इसके अलावा, ब्रीदिंग एनलाइजर्स आपको अलर्ट भी देता है. यदि आपको सांस लेने में परेशानी होती है तो ये डिवाइस फौरन आपको अलर्ट देता है जिससे आप तुरंत डॉक्टर से मिल सकते हैं. दूसरी तरफ सांस लेने में परेशानी होने पर आप इनहेलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हमारी सलाह ये है कि आप कोई भी डिवाइस यूज करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -