अब @Twitter नहीं इस यूजरनेम से आप ढूंढ पाएंगे कंपनी की प्रोफाइल
एलन मस्क ने न सिर्फ कंपनी का नाम और लोगो बदला है बल्कि उन्होंने कम्पनी के हेडक्वार्टर के दफ्तरों का नाम भी बदल दिया है. मस्क ने दफ्तरों के नाम में X वर्ड को शामिल किया है. एक रूम का नाम तो उन्होंने Se#Y रखा है. जी हां, वहीं जो आप सोच रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकम्पनी के नाम के साथ-साथ एलन मस्क ने यूजरनेम भी बदल दिया है. यानि अब आपको @Twitter की बजाय @X का इस्तेमाल करना होगा. कंपनी के किसी भी आधिकारिक पेज को ढूंढ़ने के लिए आपको इसी वर्ड का यूज करना होगा. जैसे @Xsports, @XSpaces
X वर्ड से जुडी मस्क की ये तीसरी कंपनी है. उन्हें X वर्ड काफी पसंद है. इस बीच मस्क ने X पर वेरिफाइड यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है. अब वेरिफाइड यूजर्स प्लेटफॉर्म से वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. फिलहाल वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन केवल iOS में मौजूद है.
एलन मस्क X को चीन के WeChat सा बनाना चाहते हैं. WeChat चीन का फेमस सोशल मीडिया ऐप है जो उन्हें लोगों से जुड़ने के अलावा पेमेंट की भी सुविधा देता है. मस्क भी X में बेहतर कम्युनिकेशन टूल और पेमेंट से जुड़े फीचर्स लाना चाहते हैं.
ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने थ्रेड्स ऐप इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था. महज कुछ ही दिन में ऐप ने 200 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर लिया था. हालांकि अब ऐप का यूजरबेस एकदम से कम हुआ है. इसकी वजह X जैसे फीचर्स का न होना है. हालांकि आज कंपनी ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें नए फीचर्स की जानकारी दी गई है. थ्रेड्स में फोल्लोइंग टैब का ऑप्शन आ गया है, अब आपको ऐप में क्रोनोलॉजिकल आर्डर में पोस्ट दिखेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -