एक्सप्लोरर
Tips: हेडफोन या ईयरबड्स का खूब करते हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान
हेडफोन और ईयरबड्स का इस्तेमाल आज सभी करते हैं. स्मार्टफोन के साथ अमूमन इन दोनों गेजेट्स को ज्यादा यूज किया जाता है.
![हेडफोन और ईयरबड्स का इस्तेमाल आज सभी करते हैं. स्मार्टफोन के साथ अमूमन इन दोनों गेजेट्स को ज्यादा यूज किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/3e06cecbd5efa3d50278ef5b7f663e7e1690187662497601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हेडफोन या ईयरबड्स यूज करने से पहले रखें इन बातों का रखें ध्यान
1/5
![आज हम आपको इस लेख में ये बताएंगे कि आपको हेडफोन और ईयरबड्स यूज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन्हें इग्नोर करते हैं तो आपको स्वास्थ्य संबधी परेशानी हो सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/4a47a0db6e60853dedfcfdf08a5ca2498c5ca.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज हम आपको इस लेख में ये बताएंगे कि आपको हेडफोन और ईयरबड्स यूज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन्हें इग्नोर करते हैं तो आपको स्वास्थ्य संबधी परेशानी हो सकती हैं.
2/5
![अगर आप दिनभर में 4 से 5 घंटे भी हेडफोन या ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. लम्बे समय तक अगर आपको हेडफोन या ईयरबड्स यूज करना पड़ता है तो सबसे पहले आपको इनकी वॉल्यूम कम करनी चाहिए. तेज आवाज में लम्बे समय तक एक्सपोस रहना आपकी सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/10fb15c77258a991b0028080a64fb42da95c8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप दिनभर में 4 से 5 घंटे भी हेडफोन या ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. लम्बे समय तक अगर आपको हेडफोन या ईयरबड्स यूज करना पड़ता है तो सबसे पहले आपको इनकी वॉल्यूम कम करनी चाहिए. तेज आवाज में लम्बे समय तक एक्सपोस रहना आपकी सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है.
3/5
![अगर आप 1 घंटे से ज्यादा हेडफोन या ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं तो इसके बाद करीब 20 मिनट तक इनसे दूसरी बनाए. यानि आपको हर 1 घंटे के बाद 20 मिनट का ब्रेक हेडफोन और अपने कानों को देना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/fb5c81ed3a220004b71069645f112867b5c20.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप 1 घंटे से ज्यादा हेडफोन या ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं तो इसके बाद करीब 20 मिनट तक इनसे दूसरी बनाए. यानि आपको हर 1 घंटे के बाद 20 मिनट का ब्रेक हेडफोन और अपने कानों को देना चाहिए.
4/5
![नॉइस कैंसिलेशन वाले हेडफोन और ईयरबड्स लेने का फायदा ये है कि आप कम वॉल्यूम में भी आसानी से चीजे सुन पाएंगे. आपको बाहर की आवाज नहीं सुनाई देगी जिससे आपका फोकस ऑडियो पर बना रहेगा और वॉल्यूम भी नहीं बदनी पड़ेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/09dd8c2662b96ce14928333f055c5580a5ac6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नॉइस कैंसिलेशन वाले हेडफोन और ईयरबड्स लेने का फायदा ये है कि आप कम वॉल्यूम में भी आसानी से चीजे सुन पाएंगे. आपको बाहर की आवाज नहीं सुनाई देगी जिससे आपका फोकस ऑडियो पर बना रहेगा और वॉल्यूम भी नहीं बदनी पड़ेगी.
5/5
![अपने हेडफोन और ईयरबड्स को समय-समय पर साफ करते रहे ताकि इनमें बैक्टीरिया आदि न पनपे और कान में भी कोई इन्फेक्शन न हो. इसके साथ ही अपने ear डिवाइसेस दूसरे के साथ शेयर न करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/8266e4bfeda1bd42d8f9794eb4ea0a13ef84e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने हेडफोन और ईयरबड्स को समय-समय पर साफ करते रहे ताकि इनमें बैक्टीरिया आदि न पनपे और कान में भी कोई इन्फेक्शन न हो. इसके साथ ही अपने ear डिवाइसेस दूसरे के साथ शेयर न करें.
Published at : 24 Jul 2023 02:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)