एक्सप्लोरर
FB पर है आपका आकउंट तो तुरंत कर लें ये काम, इग्नोर करने वालों के साथ हो रहा ये Scam
Facebook Scam: फेसबुक पर अगर आपका अकाउंट है तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, स्कैमर्स ऐसे लोगों को टारगेट कर रहे हैं जिनका पासवर्ड वीक है.

फेसबुक स्कैम
1/5

ऑनलाइन स्कैम के मामलें लगातार बढ़ रहे हैं. वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टा और टेलीग्राम, स्कैमर्स सभी जगह एक्टिव हैं और आपकी छोटी सी लापरवाही का फायदा उठा रहे हैं. हाल ही में भारत के जामनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो फेसबुक अकाउंट हैक करने के संदेह में एक बड़े गिरोह का हिस्सा थे.
2/5

हैकर्स ने कथित तौर पर कमजोर पासवर्ड वाले व्यक्तियों को निशाना बनाया और फिर उन खातों के माध्यम से उनकी मित्र सूची से लोगों को संपर्क किया और आपातकालीन स्थिति में होने का दावा कर पैसे मांगे. पुलिस ने लोगों से अपने डिजिटल अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाने की अपील की है. पासवर्ड ऐसा बनाए जिसे हैक करना मुश्किल हो. जैसे एक स्ट्रांग पासवर्ड है - 5689@gity12Gurui है
3/5

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स ऐसे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं जो 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं क्योकि ये लोग अपने पासवर्ड आदि पर ध्यान नहीं देते और कुछ भी नार्मल पासवर्ड सेट कर देते हैं. हैकर्स इन पासवर्ड को क्रैक कर अकाउंट को रिसेट करते हैं.
4/5

अकाउंट रिसेट के दौरान फेसबुक पसवर्ड को क्लोज्ड फ्रेंड्स को भेजता है. एक बार OTP लेने के बाद हैकर्स अकाउंट को अपने कब्जे में ले लेते हैं और फिर लोगों से इमर्जेन्सी का बहाना कर पैसे लूटते हैं.
5/5

इस तरह के स्कैम से बचने के लिए अपने सभी डिजिटल अकाउंट्स के पासवर्ड को स्ट्रांग बनाएं और किसी भी अननोन नंबर, मैसेज, कॉल या लिंक आदि का जवाब न दें.
Published at : 29 Aug 2023 12:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
Advertisement


डॉ. राजदीप जैनहेल्थ एक्सपर्ट
Opinion