क्या पंखे के ब्लेड्स ज़्यादा मोड़ने से हवा तेज़ आती है? कितने डिग्री पर मुड़ा होना है बेस्ट?
आपने देखा होगा कि आपके घर में लगे सीलिंग फैन की ब्लेड थोड़ी सी मुड़ी होती हैं. आमतौर पर कंपनियां किसी छत के पंखे के ब्लेड्स का एंगल 7 से 10 डिग्री के बीच रखती हैं. कई लोगों को ऐसा लगता है कि अगर ब्लेड्स ज्यादा मुड़े होंगे तो हवा ज्यादा तेज आयेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस भ्रम की वजह से कुछ लोग तो पंखे की ब्लेड्स को मोड़ भी देते हैं. हालांकि, ऐसा करने में समझदारी नहीं है. ब्लेड्स को इस तरह मोड़ने से लेने के देने भी पड़ सकते हैं.
बता दें कि कंपनियां पंखों की ब्लेड्स को उतना ही मोड़कर देती हैं, जितने से हाई स्पीड होने पर हवा नीचे की तरफ आए. अगर पंखों के ब्लेड बिलकुल सपाट कर दिए जाएंगे तो पंखा हवा नहीं फेंकेगा और ऐसा ही कुछ तब होगा अगर ब्लेड्स को गलत मोड़ दिया जाएगा.
अगर आप भी तेज़ हवा के बारे में सोचकर ब्लेड्स को मोड़ने की प्लानिंग कर रहे थे तो ऐसा बिल्कुल न करें. लेकिन अगर गलती से आपने यह काम कर दिया है और अब पंखे का एंगल बिगड़ गया है तो उसे 7 से 10 डिग्री पर मोड़ कर ठीक कर दें.
बता दें कि फैन की ब्लेड मुड़ी होने की वजह से घूमते समय हवा काटती हैं. यही वजह है कि सीलिंग फैन की ब्लेड्स को नीचे की ओर मोड़ा जाता है, जिससे वे हव नीचे की तरफ आए. अगर ब्लेड्स मुड़ी हुई नहीं होंगी तो ब्लेड्स से हवा तो करेगी लेकिन हवा नीचे या ऊपर नहीं आयेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -