एक्सप्लोरर
Fire Boltt ने लॉन्च की 3 बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच, फीचर्स और डिजाइन एकदम परफेक्ट
स्मार्टवॉच ब्रांड फायर बोल्ट ने तीन नई स्मार्टवॉच बजट रेंज के अंदर पेश की हैं. जानिए इनकी खासियत और कीमत.
![स्मार्टवॉच ब्रांड फायर बोल्ट ने तीन नई स्मार्टवॉच बजट रेंज के अंदर पेश की हैं. जानिए इनकी खासियत और कीमत.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/94a8f2180fa00c692f52e15f31c54b1d1674827442688601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्मार्टवॉच. (इमेज सोर्स-गूगल)
1/4
![इन दिनों स्मार्टवॉच का खूब चलन है. अमूमन हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में आपको एक स्मार्टवॉच जरूर देखने को मिलेगी. विशेषकर बजट रेंज की स्मार्टवॉच भारत में ज्यादा खरीदी जाती है. अगर आप इस बीच अपने लिए एक स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो स्मार्टवॉच ब्रांड फायर बोल्ट ने 3 नई स्मार्टवॉच बाजार में लॉन्च की हैं जिसमें से आप एक खरीद सकते हैं. फायर बोल्ट ने फायर बोल्ट Saturn, Fire-Boltt Talk 3 और Fire-Boltt Ninja-Fit को पेश किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/f55cfa1186a11bc159335c4b685fe985305fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों स्मार्टवॉच का खूब चलन है. अमूमन हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में आपको एक स्मार्टवॉच जरूर देखने को मिलेगी. विशेषकर बजट रेंज की स्मार्टवॉच भारत में ज्यादा खरीदी जाती है. अगर आप इस बीच अपने लिए एक स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो स्मार्टवॉच ब्रांड फायर बोल्ट ने 3 नई स्मार्टवॉच बाजार में लॉन्च की हैं जिसमें से आप एक खरीद सकते हैं. फायर बोल्ट ने फायर बोल्ट Saturn, Fire-Boltt Talk 3 और Fire-Boltt Ninja-Fit को पेश किया है.
2/4
![Fire-Boltt Ninja-Fit एक बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच है. इसकी कीमत 1,299 रुपये है. स्मार्टवॉच में आपको 123 स्पोर्ट्स मोड और 1.69 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है. ये स्मार्टवॉच फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए बेस्ट है. फायर बोल्ट निंजा फिट को आप ब्लैक, ब्लू, सिल्वर, पिंक, रेड और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/1a31dd17b6b6bd811c594075f4669e5a87158.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Fire-Boltt Ninja-Fit एक बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच है. इसकी कीमत 1,299 रुपये है. स्मार्टवॉच में आपको 123 स्पोर्ट्स मोड और 1.69 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है. ये स्मार्टवॉच फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए बेस्ट है. फायर बोल्ट निंजा फिट को आप ब्लैक, ब्लू, सिल्वर, पिंक, रेड और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं.
3/4
![Fire-Boltt Talk 3 की कीमत 2,199 रुपए है. स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है. ये वॉच 1.28 इंच एचडी फुल प्लस डिस्पले के साथ आती है जिसका रेजोल्यूशन 240*240 पिक्सल का है. स्मार्टवॉच में आपको 123 सपोर्ट मोड मिलते हैं जो फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए बेस्ट है. स्मार्टवॉच को आप ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, सिल्वर और पिंक कलर में खरीद सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/e34bdad283ff24418b8ea335761011b60e1cf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Fire-Boltt Talk 3 की कीमत 2,199 रुपए है. स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है. ये वॉच 1.28 इंच एचडी फुल प्लस डिस्पले के साथ आती है जिसका रेजोल्यूशन 240*240 पिक्सल का है. स्मार्टवॉच में आपको 123 सपोर्ट मोड मिलते हैं जो फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए बेस्ट है. स्मार्टवॉच को आप ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, सिल्वर और पिंक कलर में खरीद सकते हैं.
4/4
![ये तीनों ही स्मार्टवॉच जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं जिसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर आपको मिलते हैं. साथ ही इनमें आपको अपग्रेडेड हेल्थ सूट भी मिलता है. कंपनी ने तीनों स्मार्टवॉच को विशेषकर ऑफलाइन मार्केट के लिए लांच किया है ताकि सभी तक स्मार्टवॉच पहुंच पाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/50ddb3c8ca1ed756dffa781912ceb7505de8c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तीनों ही स्मार्टवॉच जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं जिसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर आपको मिलते हैं. साथ ही इनमें आपको अपग्रेडेड हेल्थ सूट भी मिलता है. कंपनी ने तीनों स्मार्टवॉच को विशेषकर ऑफलाइन मार्केट के लिए लांच किया है ताकि सभी तक स्मार्टवॉच पहुंच पाएं.
Published at : 27 Jan 2023 07:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)