MahaKumbh 2025: कुंभ के मेले में जाने का है प्लान? Google Maps के ये 5 फीचर्स खूब आएंगे काम, अभी जान लीजिए
गूगल के इस फीचर का नाम Street View Time Travel है. इसमें आप पुराने समय को लेकर यह देख सकते हैं कि पुराने टाइम में कोई लोकेशन कैसी दिखती थी. हालांकि यह कुछ ही जगहों के लिए मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरा फीचर Offline Navigation Feature है. इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसकी मदद से बिना इंटरनेट के भी किसी जगह की लोकेशन आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले से जगह को मैप में डाउनलोड करना होगा.
तीसरा फीचर एआई से जुड़ा हुआ है. इसमें आप ट्रेवल करते समय जेमिनी एआई की मदद से अपने डेस्टिनेशन को नेविगेट कर सकते हो. ये नेविगेशन वॉयस कमांड की मदद से किया जा सकता है.
चौथा फीचर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेटिंग फीचर है, जो कि बेहद काम का है. इसकी मदद से आप अपने ईवी व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन को आसानी से लोकेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल मैप पर चार्जर टाइप सर्च करना होगा और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन नियर लिखकर भी सर्च करना होगा.
पांचवें फीचर में आप गूगल मैप की मदद से किसी भी होटल में अपने लिए डिनर टेबल को बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल मैप पर जाकर नियर बाय होटल सर्च करना होगा. आपको रेस्टोरेंट की एक लिस्ट मिल जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -