Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए बढ़िया फ्लैगशिप फोन ये रहे, शानदार फीचर्स से हैं लैस
IQOO 12 5G: ये फोन बीते दिन यानि 12 दिसंबर को ही लॉन्च हुआ है. ये इस साल का भारत का पहला फोन है जिसमें क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप मिली है. इस फोन को 12/256GB और 16/512GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 52,999 रुपये और 57,999 रुपये है. इस फोन में एंड्रॉइड 14 और 50+50+64MP के तीन कैमरा दिए गए हैं. पहली बार है जब किसी फ्लैगशिप फोन में 64MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppiPhone 15 Pro Max: एप्पल का ये iPhone भी एक शानदार स्मार्टफोन इस साल का रहा है. इसकी कीमत 2 लाख रुपयों तक जाती है. इसमें A17 चिप, 48MP का प्राइमरी कैमरा, एक्शन बटन और USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है.
Xiaomi 13 Pro 5G: शाओमी का ये स्मार्टफोन भी एक बढ़िया फोन है. इसमें Leica का कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें आपको 50MP के तीन कैमरा मिलते हैं. फ्रंट में आपको 32MP का कैमरा मिलता है. मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन 8th जेन 2 चिप और 4820 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. स्मार्टफोन की कीमत 74,999 रुपये है.
Google Pixel 8 pro: इस फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले,5050 एमएएच की बैटरी, टेन्सर G3 चिप और 50+48+48MP के तीन कैमरा मिलते हैं. मोबाइल फोन की कीमत 1,06,999 रुपये है.
Oneplus Open: वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है. इसमें आपको 7.82 इंच की मेन डिस्प्ले मिलती है. मोबाइल फोन Snapdragon 8 Gen 2 चिप के साथ आता है और इसमें 4805 एमएएच की बैटरी मिलती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48+64+48MP के तीन कैमरा मिलते हैं.
इनके अलावा भी सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा, गैलेक्सी Z फोल्ड 5, नथिंग फोन 2, मोटोरोला एज 40 प्रो, आदि कई बेहतरीन स्मार्टफोन इस साल लॉन्च हुए हैं. अगले साल भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की भरमार रहने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -