कभी देखा है 6 करोड़ का स्पीकर? इतने में घर, गाड़ी या बंगला आराम से आ जाएगा
सामान्य तौर पर आप सभी ने 10-15 या 50 या 1 लाख के स्पीकर सेट देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्पीकर के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 6 करोड़ है. जी हां, 6 करोड़.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम जिस स्पीकर की बात कर रहे हैं वो Focal ब्रांड का है जो फ्रांस का लग्जरी ऑडियो ब्रांड है. स्पीकर का नाम- Focal Grande Utopia EM EVO Hi-fidelity है. ये स्पीकर हाई-क्वॉलिटी मेटल फिनिश के साथ आता है.
इसमें आपको 5 स्पीकर मिलते हैं जिसमें सभी का वजन 265 किलो से ज्यादा है. दुनियाभर के जितने भी ऑडियो एक्सपर्ट्स हैं वे इस स्पीकर को टॉप-क्लॉस और सबसे बेस्ट ऑडियो स्पीकर बताते हैं.
ये स्पीकर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे आपको डीलर या कंपनी को कांटेक्ट कर मांगना होगा. स्पीकर को आप 6 अलग-अलग कलर में खरीद सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -