Apple Watch सीरीज 6 हुई लॉन्च, देखें तस्वीरें
कुक ने कहा कि आज का इवेंट आईपैड और एपल वॉच पर फोकस है. कुक ने कहा कि एपल वॉच कई लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गई है. सिंगापुर में कोरोना वॉरिअर्स को एपल वॉच दी जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप इसका इस्तेमाल कड़ी धूप में भी कर सकेंगे. यह वॉच राउंड डायल के साथ आएगी. देखने में एपल वॉच सीरीज 5 जैसी ही एपल वॉच सीरीज 6 है. वॉच के लिए 6 रंगों के स्ट्रैप मिलेंगे. वॉच में मिमोजी का भी सपोर्ट मिलेगा.
एपल वॉच 6 से ब्लड ऑक्सीजन के बारे में महज 15 सेकेंड में पता लगाया सकता है. कोरोना संक्रमण में वरदान साबित होगा ब्लड ऑक्सीजन सेंसर. सीरीज 5 के मुकाबले 15 फीसदी फास्ट होगी यह वॉच.
VO2 Max फीचर के जरिए सटीकता से हेल्थ को मॉनिटर किया जा सकता है. नई वॉच में भी ईसीजी का सपोर्ट मिलेगा. तीन कलर वेरियंट में मिलेगी वॉच. पहली बार रेड कलर वेरियंट में आई एपल वॉच.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -