Best WiFi Under 4000: मिलेगा फास्ट इंटरनेट और 20 डिवाइस भी हो जाएंगी कनेक्ट, देखें लिस्ट
कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी Netgear की तरफ से आने वाला Netgear EX6120-100PES 1200 वर्ग फिट के एरिया तक में इंटरनेट कनेक्टिविटी देने में सक्षम है. इसमें अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ डुअल बैंड को सपोर्ट करने की सुविधा है. इस राइटर पर 1200 MBPS तक की डेटा स्पीड मिल सकती है. इस राउटर से 20 डिवाइस एक साथ कनेक्ट हो सकती है. Netgear WiFi Range Extender की कीमत 3,499 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMercusys MW300RE WiFi Booster इस लिस्ट का सबसे कम कीमत में आने वाला WiFi राउटर है. इसे 1,099 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, इसमें आपको 2.4GHz पर 300 एमबीपीएस की हाई स्पीड मिल सकती है. राउटर का साइज इतना कॉम्पैक्ट है कि यह आपकी हथेली पर आराम से फिट हो सकता है, इसका वजन कुल 110 ग्राम है. इस राउटर में मल्टीपल एलईडी लाइट इंडिकेटर मिलते हैं. यह इंस्टॉलेशन में भी कम समय लेता है.
TP-Link AV600 वाईफाई राउटर वाईफाई एक्सटेंडर स्टार्टर किट (WiFi Extender Starter Kit) और वाईफाई पॉवरलाइन एडॉप्टर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इस राउटर में 100 एमबीपीएस से लेकर 600 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलती है. राउटर में दो ईथरनेट पोर्ट भी दिए जाते हैं. राउटर का वजन 200 ग्राम है. इसे 3,699 रुपये में खरीदा जा सकता है.
TP-Link AC750 राउटर में डुअल बैंड वाईफाई के साथ 3 इनबिल्ट एंटीन मिलते हैं, जो इसकी कनेक्टिविटी को फास्ट बनाते हैं. इसमें 433 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिल जाती है, जिसे डिफरेंट स्पीड मोड के हिसाब से कम-ज्यादा भी कर सकते हैं. इस राउटर में मल्टीपल डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं. इसे 1,799 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
इस राउटर में 1200 MBPS तक की डेटा स्पीड मिलती है. इसके साथ ही 1200 वर्ग फिट के एरिया तक में इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल जाती है. इसमें 2.4Ghz पर 300 एमबीपीएस और 5Ghz पर 866 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड आती है. यह राइटर कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ उपलब्ध है और इसका वजन कुल 120 ग्राम है. इसके साथ LAN पोर्ट का सपोर्ट भी दिया जाता है. इस राइटर को 1,970 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -