एक्सप्लोरर
boAt एक साथ लॉन्च करेगी 6 स्मार्ट प्रोडक्ट, यहां देखें लिस्ट, जानें फीचर्स और कीमत
boAt 23 जुलाई को अपने ऑडियो डिवाइसेज में Rockerz 330 और 333 ANC, Aavante Bar Aaupera, Airdopes 413 ANC और Airdopes 121 Pro प्रोडक्ट लॉन्च करेगी.
![boAt 23 जुलाई को अपने ऑडियो डिवाइसेज में Rockerz 330 और 333 ANC, Aavante Bar Aaupera, Airdopes 413 ANC और Airdopes 121 Pro प्रोडक्ट लॉन्च करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/92cd54cb47a87540b3c1aa02870ac3241658514734_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
boAt एक साथ लॉन्च करेगी 6 स्मार्ट प्रोडक्ट
1/6
![अमेजन प्राइम डे सेल में boAt की तरफ से एक और स्मार्टवॉच Wave call Smartwatch को पेश किया जा रहा है. इस वॉच में 1.69 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है. वॉच में इन-बिल्ट स्पीकर और 550 निट्स की ब्राइटनेस की सुविधा है. वॉच रनिंग, क्रिकेट, बॉस्केटबाल और स्विमिंग जैसे कई स्पोर्ट्स मोड के साथ लॉन्च होगी. इसे 1999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया जाएगा. बता दें, वॉच को 23 जुलाई से Amazon Prime Day 2022 में खरीदा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/106572c07da49d6f138c5db55062473b9cefd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमेजन प्राइम डे सेल में boAt की तरफ से एक और स्मार्टवॉच Wave call Smartwatch को पेश किया जा रहा है. इस वॉच में 1.69 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है. वॉच में इन-बिल्ट स्पीकर और 550 निट्स की ब्राइटनेस की सुविधा है. वॉच रनिंग, क्रिकेट, बॉस्केटबाल और स्विमिंग जैसे कई स्पोर्ट्स मोड के साथ लॉन्च होगी. इसे 1999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया जाएगा. बता दें, वॉच को 23 जुलाई से Amazon Prime Day 2022 में खरीदा जा सकता है.
2/6
![Airdopes 413 ईयरबड्स में आपको 10mm ऑडियो ड्राइवर के साथ 25db का एक्टिल नॉइस केंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है. इस बड्स में अच्छी और क्लियर वॉयर के लिए दो ENx माइक दिए गए हैं. यह बड्स भी boAt का सिग्नेचर साउंड के साथ आते है. बड्स में आपको 20 घंटे का बैटरी बैटअप मिलता है. इस ईयरबड्स को 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/5556618e77d2d2fc24e5431d544d36a46e074.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Airdopes 413 ईयरबड्स में आपको 10mm ऑडियो ड्राइवर के साथ 25db का एक्टिल नॉइस केंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है. इस बड्स में अच्छी और क्लियर वॉयर के लिए दो ENx माइक दिए गए हैं. यह बड्स भी boAt का सिग्नेचर साउंड के साथ आते है. बड्स में आपको 20 घंटे का बैटरी बैटअप मिलता है. इस ईयरबड्स को 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा.
3/6
![boAt की तरफ से आने वाली Rockerz 330/333 ANC ईयरफोन को दो वेरियंट में पेश किया जाएगा, एक ईयरफोन को एक्टिल नॉइस केंसिलेशन (ANC) के साथ जबकि एक को बिना ANC के मार्केट में उतारा जाएगा. इस ईयरफोन में Dirac Opteo का सपोर्ट दिया गया है, जो क्रिस्टल बॉयोनिक साउंड देने में सक्षम है. ईयरफोन में अच्छी साउंड के साथ डीप BASS भी दिया गया है. इस ईयरफोन को 23 जुलाई से 1499 रुपये की कीमत पर अमेजन से खरीदा जा सकेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/1a20d0d6ecb1df16de6730b9245e08ac878b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
boAt की तरफ से आने वाली Rockerz 330/333 ANC ईयरफोन को दो वेरियंट में पेश किया जाएगा, एक ईयरफोन को एक्टिल नॉइस केंसिलेशन (ANC) के साथ जबकि एक को बिना ANC के मार्केट में उतारा जाएगा. इस ईयरफोन में Dirac Opteo का सपोर्ट दिया गया है, जो क्रिस्टल बॉयोनिक साउंड देने में सक्षम है. ईयरफोन में अच्छी साउंड के साथ डीप BASS भी दिया गया है. इस ईयरफोन को 23 जुलाई से 1499 रुपये की कीमत पर अमेजन से खरीदा जा सकेगा
4/6
![Airdopes 121 Pro ईयरबड्स को बजट रेंज में लॉन्च किया जा रहा है. इस बड्स में 10mm के ऑडियो ड्राइवर के साथ 40 घंटे का बैटरी बैटअप मिलता है. इस बड्स में इंस्टा Wake N पेयर टेक्नोलॉजी और Bluetooth v5.3 का सपोर्ट दिया गया है. Airdopes 121 Pro में lag-free एक्सपीरियंस मिलता है. इस बड्स को अमेजन प्राइम डे में 1,299 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/79371ab340af97284b76122233b13e1215246.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Airdopes 121 Pro ईयरबड्स को बजट रेंज में लॉन्च किया जा रहा है. इस बड्स में 10mm के ऑडियो ड्राइवर के साथ 40 घंटे का बैटरी बैटअप मिलता है. इस बड्स में इंस्टा Wake N पेयर टेक्नोलॉजी और Bluetooth v5.3 का सपोर्ट दिया गया है. Airdopes 121 Pro में lag-free एक्सपीरियंस मिलता है. इस बड्स को अमेजन प्राइम डे में 1,299 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा.
5/6
![boAt की तरफ से आने वाली Xtend Pro Smartwatch में 1.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है. वॉच में 700 से ज्यादा एक्टिव मोड और 100 से ज्यादा वॉच फेसेस दिए गए हें. कंपनी का दावा है कि इसे boAt ASAP से 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है, इसके साथ 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए स्मार्टवॉच में IP68 की रेटिंग मिली हुई है. इस वॉच में वॉयस असिस्टेंट फीचर और प्रीमियम मेटल फ्रेम मिलता है. वॉच को 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/3d9f888b3838422c2c57ff6c8ad329358252b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
boAt की तरफ से आने वाली Xtend Pro Smartwatch में 1.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है. वॉच में 700 से ज्यादा एक्टिव मोड और 100 से ज्यादा वॉच फेसेस दिए गए हें. कंपनी का दावा है कि इसे boAt ASAP से 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है, इसके साथ 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए स्मार्टवॉच में IP68 की रेटिंग मिली हुई है. इस वॉच में वॉयस असिस्टेंट फीचर और प्रीमियम मेटल फ्रेम मिलता है. वॉच को 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
6/6
![ऑडियो प्रोडक्ट में boAt Aavante Bar Aaupera को भी लॉन्च करने जा रही है. इस स्पीकर में 120W के साउंड आउटपुट के साथ बिल्ट-इन एलेक्सा का सपोर्ट भी दिया गया है. यह साउंड बार boAt के सिग्नेचर साउंड क्वालिटी के साथ आता है, इसमें EQ मोड, डुअल फार-फिल्ड साइक जैसे फिचर्स भी दिए गए हैं. इस बार को 23 जुलाई से अमेजन से 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/1cdd38ce47e0db9ef6d6136ffc68f32bff6cc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑडियो प्रोडक्ट में boAt Aavante Bar Aaupera को भी लॉन्च करने जा रही है. इस स्पीकर में 120W के साउंड आउटपुट के साथ बिल्ट-इन एलेक्सा का सपोर्ट भी दिया गया है. यह साउंड बार boAt के सिग्नेचर साउंड क्वालिटी के साथ आता है, इसमें EQ मोड, डुअल फार-फिल्ड साइक जैसे फिचर्स भी दिए गए हैं. इस बार को 23 जुलाई से अमेजन से 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा.
Published at : 23 Jul 2022 07:27 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)