Diwali Sale: 3000 से कम कीमत वाली इन स्मार्टवॉच पर मिलेगी बंपर छूट, दिवाली गिफ्ट के लिए शानदार ऑप्शन
Realme Watch S100 को भारत में 2,499 रुपये में पेश किया गया था, लेकिन अब इस स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट पर 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता हैं. यह ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAmazfit Bip U Pro में 1.43-इंच HD TFT-LCD कलर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 320x302 पिक्सल है. इसमें प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला 3 दिया गया है. इसमें 50 वॉच फेस, हार्ट रेट जैसे कई शानदार फीचर्स है. इसको अमेज़न पर 2,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Boat Xtend स्मार्टवॉच को भारत में 2,699 रुपये की कीमत में पेश किया गया था, लेकिन मौजूदा अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इस स्मार्टवॉच को केवल 2,099 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन एलेक्सा, चौकोर आकार की डिस्प्ले, 14 स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स दिए गए है.
Fire Boltt Ring Pro: 4,799 रुपये में लॉन्च हुई फायर-बोल्ट रिंग प्रो में स्प्लिट स्क्रीन फीचर, बिल्ट-इन माइक्रोफोन, पिन कोड लॉकिंग जैसे कई धुआंधार फीचर्स दिए गए है. इस स्मार्टवॉच को अमेजन पर 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता हैं.
Dizo Watch D स्मार्टवॉच में इंटरेक्टिव डायल, कस्टमाइज विजेट, 110+ स्पोर्ट्स मोड, 50 मीटर वॉटर रेजिस्टेंट के साथ 150+ वॉचफेस का विकल्प मिलता है. Dizo Watch D को 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था. इसे अब फ्लिपकार्ट पर 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता हैं. बता दें कि कस्टमर्स को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -