ब्लड प्रेशर मॉनिटर के साथ जल्द लॉन्च होगा Oppo Watch X2 स्मार्टवॉच! जानें कितनी होगी कीमत
हाल ही में इस स्मार्टवॉच की लाइव हैंड्स-ऑन तस्वीर सामने आई है. वॉच का डिज़ाइन गोल स्क्रीन के साथ आएगा और दाईं ओर दो बटन दिए गए हैं. यह फरवरी में लॉन्च होगी, जब Oppo का Find N5 फोल्डेबल फोन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसे दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन कहा जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि, तस्वीर में दिखने वाला डिज़ाइन असामान्य लग सकता है, लेकिन इसे केवल वॉच के असली डिज़ाइन को छिपाने के लिए बनाया गया प्रोटेक्टिव केस माना जा रहा है.
झोउ यीबाओ ने कहा कि Watch X2 ने उन्हें ब्लड प्रेशर का संभावित खतरा दिखाया, जिससे पता चला कि उन्हें अपने खानपान और दिनचर्या पर ध्यान देना होगा.
कंपनी के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर दुनियाभर में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है. यह Oppo की पहली स्मार्टवॉच होगी, जिसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग का फीचर दिया गया है.
OnePlus, Oppo की बहन कंपनी, पहले ही Watch 2 में यह फीचर पेश कर चुकी है.
इसके अलावा, Oppo इस फीचर के साथ Samsung, Huawei, Google (Fitbit) और Garmin जैसी कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगा, जो पहले से ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग वाले प्रोडक्ट्स पेश कर रहे हैं.
Oppo Watch X2 एक एडवांस स्मार्टवॉच के रूप में जल्द ही बाजार में आएगी, जिसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ-केंद्रित फीचर्स दिए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -