एक्सप्लोरर
Speaker Under 3000: पार्टी के लिए खास पेशकश, ये हैं पॉवरफुल साउंड वाले धांसू ब्लूटूथ स्पीकर
अगर आप भी पार्टी के लिए ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस खबर में हम आपको टॉप 5 पॉवरफुल साउंड वाले ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 3,000 रुपये से कम है.

स्पीकर
1/5

लोग वायरलेस या यूं कहिए ब्लूटूथ स्पीकर्स को काफी पसंद कर रहे है. आउटडोर पार्टी से लेकर इनडोर म्यूजिक तक में इन ब्लूटूथ स्पीकर्स का इस्तेमाल होने लगा है. वैसे देखा जाए तो इन स्पीकर के फायदे भी बहुत हैं. इन स्पीकर्स को कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं और इनमें लंबी चलने वाली बैटरी भी मिलती है. अगर आप भी आउटडोर पार्टी के लिए ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. इस खबर में हम आपको टॉप 5 पॉवरफुल साउंड वाले ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 3,000 रुपये से कम है.
2/5

GIZMORE GIZ WHEELZ T1001 Pro स्पीकर मल्टिपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है, इसमें यूएसबी और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. GIZMORE GIZ WHEELZ T1001 Pro में 10W की पॉवरफुल साउंड आउटपुट के साथ 3 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. इस स्पीकर में Karaoke माइक के साथ ब्लूटूथ और ऑक्स का भी सपोर्ट दिया जाता है. GIZMORE के इस स्पीकर को 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
3/5

Boat Party Pal 20 स्पीकर 3 हजार रुपये से कम कीमत में एक अच्छा ऑप्शन है. इस स्पीकर में 15W के साउंड आउटपुट के साथ 5 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है. स्पीकर में ब्लूटूथ v5.0 की कनेक्टिविटी और 15 मीटर तक की वायरलेस रेंज दी जाती है. अन्य कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में ऑक्स, यूएसबी पोर्ट, वॉयस रिकॉर्डिंग और एफएम रेडियो का ऑप्शन भी दिया गया है. स्पीकर माइक्रोफोन से भी कनेक्ट हो सकते है. boAt Party Pal 20 स्पीकर की कीमत 1,799 रुपये है और इसे ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.
4/5

Boat PartyPal 60 स्पीकर में 20W का साउंड आउटपुट दिया गया है. स्पीकर में माइक के साथ ब्लूटूथ v5.0, माइक्रो एसडी कार्ड स्लोट, ऑक्स, एफएम रेडियो और एलईडी लाइट्स का सपोर्ट मिलता है. स्पीकर karaoke म्यूजिक के सपोर्ट के साथ आता है. स्पीकर में 2200mAh की बैटरी दी गई है, जो 4 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. boAt PartyPal 60 स्पीकर की कीमत 3,499 रुपये है.
5/5

Zoook Rocker Thunder Pro स्पीकर में 30W का साउंड आउटपुट दिया गया है, जो डीप BASS और स्टीरियो साउंड को सपोर्ट करता है. इस स्पीकर में Karaoke म्यूजिक के लिए वॉयरलेस माइक मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी, माइक्रो एसडी कार्ड, ऑक्स, एफएम रेडियो और एलईडी लाइट्स का सपोर्ट है. स्पीकर में प्रोफेशनल इको कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. स्पीकर को एक बार फुल चार्ज करने पर 5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. Zoook Rocker Thunder Pro स्पीकर की कीमत 3,199 रुपये है.
Published at : 04 Aug 2022 03:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion