एक्सप्लोरर
Rakshabandhan 2022: बहनों को गिफ्ट करें 3000 रुपये से कम कीमत वाली ये शानदार स्मार्टवॉच
Rakshabandhan 2022 Gifts: इस रक्षाबंधन बहन के राखी गिफ्ट के रूप में स्मार्टवॉच एक बेस्ट ऑप्शन बन सकती है. स्मार्टवॉच आपकी बहन के न सिर्फ डेली यूज में काम आएगी बल्कि हेल्थ की भी अपडेट देगी.
![Rakshabandhan 2022 Gifts: इस रक्षाबंधन बहन के राखी गिफ्ट के रूप में स्मार्टवॉच एक बेस्ट ऑप्शन बन सकती है. स्मार्टवॉच आपकी बहन के न सिर्फ डेली यूज में काम आएगी बल्कि हेल्थ की भी अपडेट देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/9389e9a000fee8e1ccb04c616b8b205e1660137637407460_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्मार्टवॉच
1/5
![Fire-Boltt Ninja Calling स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है. Fire-Boltt Ninja Calling में मेटल बॉडी और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 1.69 इंच की फुल टच डिस्प्ले दी गई है, जो 240x280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसमें कॉन्टेक्ट, क्विक डायल पेड और कॉल हिस्ट्री जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. वॉच में इनबिल्ट माइक और स्पीकर से साथ वॉयस असिस्टेंट का ऑप्शन भी है. Fire-Boltt Ninja Calling में टच टू वेकअप, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर, 24x7 हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. वॉटर रेसिस्टेंट और डस्टप्रूफ के लिए वॉच में IP67 की रेटिंग मिली हुई है.वॉच में ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट दिया गया है. वॉच 10 दिन का बैटरी बैकअप भी देती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/241e0a763ab243004e86803a6034c41c1e803.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Fire-Boltt Ninja Calling स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है. Fire-Boltt Ninja Calling में मेटल बॉडी और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 1.69 इंच की फुल टच डिस्प्ले दी गई है, जो 240x280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसमें कॉन्टेक्ट, क्विक डायल पेड और कॉल हिस्ट्री जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. वॉच में इनबिल्ट माइक और स्पीकर से साथ वॉयस असिस्टेंट का ऑप्शन भी है. Fire-Boltt Ninja Calling में टच टू वेकअप, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर, 24x7 हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. वॉटर रेसिस्टेंट और डस्टप्रूफ के लिए वॉच में IP67 की रेटिंग मिली हुई है.वॉच में ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट दिया गया है. वॉच 10 दिन का बैटरी बैकअप भी देती है.
2/5
![Noise Colorfit Pulse Buzz वॉच में 1.69 इंच की TFT LCD डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है. कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है. इस वॉच में डायल एप की मदद से कॉन्टेक्ट को सेव का ऑप्शन भी मिलता है. वॉच में 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इस वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. वॉच को 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/efab9bb0d074914ce7cd12acbfad392e5c5db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Noise Colorfit Pulse Buzz वॉच में 1.69 इंच की TFT LCD डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है. कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है. इस वॉच में डायल एप की मदद से कॉन्टेक्ट को सेव का ऑप्शन भी मिलता है. वॉच में 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इस वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. वॉच को 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
3/5
![BoAt Wave call Smartwatch में 1.69 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है. वॉच में इन-बिल्ट स्पीकर और 550 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग के अलावा स्टेप काउंटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. BoAt Wave call में रनिंग, क्रिकेट, बॉस्केटबाल और स्विमिंग जैसे कई स्पोर्ट्स मोड और 150 से ज्यादा वॉच फेसेस दिए गए हैं. BoAt Wave call को 2,199 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/1c695648163703a53d60a5a31bb160e924322.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
BoAt Wave call Smartwatch में 1.69 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है. वॉच में इन-बिल्ट स्पीकर और 550 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग के अलावा स्टेप काउंटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. BoAt Wave call में रनिंग, क्रिकेट, बॉस्केटबाल और स्विमिंग जैसे कई स्पोर्ट्स मोड और 150 से ज्यादा वॉच फेसेस दिए गए हैं. BoAt Wave call को 2,199 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
4/5
![Realme Watch 3 में बड़ी डिस्प्ले के साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है. इसमें इसके राइट साइज एक फिजिकल नेविगेशन बटन भी दिया गया है. इसमें 110 से अधिक वॉच फेसेज और 110 फिटनेस मोड दिए गए हैं. इस वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग के अलावा स्टेप काउंटर, स्ट्रेम मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP68 की रेटिंग मिली हुई है. वॉच में 7 दिन का बैटरी बैकअप भी मिलता है. Realme Watch 3 की कीमत 3,499 रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/0de27bed26a90d655df4524ccba9bdea49a59.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Realme Watch 3 में बड़ी डिस्प्ले के साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है. इसमें इसके राइट साइज एक फिजिकल नेविगेशन बटन भी दिया गया है. इसमें 110 से अधिक वॉच फेसेज और 110 फिटनेस मोड दिए गए हैं. इस वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग के अलावा स्टेप काउंटर, स्ट्रेम मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP68 की रेटिंग मिली हुई है. वॉच में 7 दिन का बैटरी बैकअप भी मिलता है. Realme Watch 3 की कीमत 3,499 रुपये है.
5/5
![Fire-Boltt Phoenix स्मार्टवॉच राउंड डिस्प्ले दी गई है, जो क्लासिक डिजाइन के साथ आती है. इस वॉच में 1.3 इंच की एचडी डिस्प्ले और 7 दिन के बैटरी बैकअप के साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेस (Watch Faces) दिए गए है. इसके अलावा वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली हुई है. Fire-Boltt Phoenix स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2, स्ट्रेस, स्लीप मॉनिटर और फीमेल साइकल (Cycle) ट्रैकिंग जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं. वॉच को 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/ae11040c90d12078904d62f861777f981471b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Fire-Boltt Phoenix स्मार्टवॉच राउंड डिस्प्ले दी गई है, जो क्लासिक डिजाइन के साथ आती है. इस वॉच में 1.3 इंच की एचडी डिस्प्ले और 7 दिन के बैटरी बैकअप के साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेस (Watch Faces) दिए गए है. इसके अलावा वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली हुई है. Fire-Boltt Phoenix स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2, स्ट्रेस, स्लीप मॉनिटर और फीमेल साइकल (Cycle) ट्रैकिंग जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं. वॉच को 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Published at : 10 Aug 2022 09:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)