एक्सप्लोरर
38 घंटे की बड़ी बैटरी के साथ आएगा Realme का नया Earbuds! जानें डिटेल्स
Realme के अपकमिंग ईयरबड्स Realme Buds Wireless 5 ANC का जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी इसे अपने स्मार्टफोन Realme 14 Pro सीरीज के साथ लॉन्च करेगी.

Realme अपने स्मार्टफोन और ऐससीरीज के लिए जाना जाता है. कंपनी जल्द ही लेकर आ रही है Realme Buds Wireless 5 ANC. इसके नाम से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें Active Noise Cancellation फीचर प्रोवाइड किया गया है.
1/7

Realme अपने स्मार्टफोन और ऐससीरीज के लिए जाना जाता है. कंपनी जल्द ही लेकर आ रही है Realme Buds Wireless 5 ANC. इसके नाम से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें Active Noise Cancellation फीचर प्रोवाइड किया गया है.
2/7

Realme Buds Wireless 5 ANC नेकबैंड ईयरबड्स होंगे जो कि पहले से मार्केट में मौजूद Buds Wireless 3 ANC के सक्सेसर होंगे.
3/7

कंपनी यह दावा कर रही है कि ये 38 घंटे तक का बैटरी बैकअप बड़े ही आराम से दे सकते है.
4/7

50db हाइब्रिड Active Noise Cancellation के साथ यह क्लियर कॉल क्वालिटी देने के लिए एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन भी प्रोवाइड करेंगे
5/7

डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए इन इयरबड्स में IP55 की रेटिंग देखने को मिलेगी. इन्हे पहन कर आप जिम से लेकर रनिंग तक किसी भी तरह का वर्कआउट कर सकते हैं.
6/7

Realme इन इयरबड्स को तीन कलर में लॉन्च कर सकता है जिसमें Midnight Black, Dawn Silver और Twilight Purple शामिल हैं.
7/7

टीजर के अनुसार इन्हें Realme India वेबसाइट, Flipkart, और Amazon से 16 जनवरी से खरीदा जा सकेगा
Published at : 10 Jan 2025 02:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement
