एक्सप्लोरर
TWS Under 2000: दो हजार से कम में मिलने वाले टॉप 5 ईयरबड्स, देखें पूरी लिस्ट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/f263c895fe7cb8ad92c8ac88ef91da901658216991_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
TWS under 2000
1/5
![Fur Jaden की यह ईयरबड्स बढ़िया डिजाइन और लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 5.2 की कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. इस ईयरबड्स को गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें 60ms की लो लेटेंसी दी गई है. AirJams Pro में 10mm के ऑडियो ड्राइवर के साथ डीप BASS दिया गया है. इस ईयरबड्स में Environmental नॉइस कैंसिलेशन (ENC) फीचर और टच कंट्रोल सेंसर भी मिलता है. इस ईयरबड्स में 40 घंटे का बैटरी बैकअप है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IPX5 की रेटिंग मिली हुई है. इस ईयरबड्स को कुल 1,299 रुपये की कीमत पर अमेजन से खरीदा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/6c1350d2fe47f474f4dada664ecd852ff4ab1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Fur Jaden की यह ईयरबड्स बढ़िया डिजाइन और लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 5.2 की कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. इस ईयरबड्स को गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें 60ms की लो लेटेंसी दी गई है. AirJams Pro में 10mm के ऑडियो ड्राइवर के साथ डीप BASS दिया गया है. इस ईयरबड्स में Environmental नॉइस कैंसिलेशन (ENC) फीचर और टच कंट्रोल सेंसर भी मिलता है. इस ईयरबड्स में 40 घंटे का बैटरी बैकअप है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IPX5 की रेटिंग मिली हुई है. इस ईयरबड्स को कुल 1,299 रुपये की कीमत पर अमेजन से खरीदा जा सकता है.
2/5
![Noise Air Buds Plus दो हजार रुपये की कीमत में एक शानदार विकल्प है. यह ईयरबड्स हाइपरसिंक टेक्नोलॉजी पर चलते हैं. यह कॉलिंग के दौरान बेहतरीन वॉयस क्वालिटी देते है. noise Airbuds plus में 20 घंटे का बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. यह अमेजन पर पांच कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट है. इनकी कीमत 1,999 रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/564ff00abe4e4450e612ece913abae11999cc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Noise Air Buds Plus दो हजार रुपये की कीमत में एक शानदार विकल्प है. यह ईयरबड्स हाइपरसिंक टेक्नोलॉजी पर चलते हैं. यह कॉलिंग के दौरान बेहतरीन वॉयस क्वालिटी देते है. noise Airbuds plus में 20 घंटे का बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. यह अमेजन पर पांच कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट है. इनकी कीमत 1,999 रुपये है.
3/5
![इन ईयरबड्स को मोबाइल गेमिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. Tagg Rogue 200gt में यूजर्स को क्रिस्टल क्लियर वॉयस क्वालिटी के साथ बैकग्राउंड नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी दिया जाता है. इस ईयरबड्स में 10mm के ऑडियो ड्राइवर हैं, जो 45ms की लो लेटेंसी के सपोर्ट के साथ ट्यून हैं. ईयरबड्स में क्वाड माइक का सपोर्ट भी मिला हुआ है, जिससे कॉलिंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं आती है. Tagg Rogue 200gt को चार कलर रेड, ब्लैक, व्हाइट और यलो में पेश किया गया है. ईयरबड्स में 20 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है. इसे 1,799 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/09555b8e4d1aec1ca300d544f558e37690577.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन ईयरबड्स को मोबाइल गेमिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. Tagg Rogue 200gt में यूजर्स को क्रिस्टल क्लियर वॉयस क्वालिटी के साथ बैकग्राउंड नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी दिया जाता है. इस ईयरबड्स में 10mm के ऑडियो ड्राइवर हैं, जो 45ms की लो लेटेंसी के सपोर्ट के साथ ट्यून हैं. ईयरबड्स में क्वाड माइक का सपोर्ट भी मिला हुआ है, जिससे कॉलिंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं आती है. Tagg Rogue 200gt को चार कलर रेड, ब्लैक, व्हाइट और यलो में पेश किया गया है. ईयरबड्स में 20 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है. इसे 1,799 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है.
4/5
![ओप्पो के Oppo Enco Air 2 में 13.4mm के बड़े डायनामिक ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं. Oppo Enco Air 2 का वजन 3.5 ग्राम है और यह 80ms की लो लेटेंसी के साथ ट्यून है. इस ईयरबड्स में डबल टैप कैमरा कंट्रोल, BASS बुस्ट, क्लियर वोकल और स्मार्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. TWS ईयरबड्स में 24 घंटे की बैटरी लाइफ और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत 2,299 रुपये रखी गई है, पर कैसबैक ऑफर्स के साथ इसे 2 हजार रुपये से कम में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/57a19553bcb011ec7325c275328c9ea71cda5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओप्पो के Oppo Enco Air 2 में 13.4mm के बड़े डायनामिक ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं. Oppo Enco Air 2 का वजन 3.5 ग्राम है और यह 80ms की लो लेटेंसी के साथ ट्यून है. इस ईयरबड्स में डबल टैप कैमरा कंट्रोल, BASS बुस्ट, क्लियर वोकल और स्मार्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. TWS ईयरबड्स में 24 घंटे की बैटरी लाइफ और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत 2,299 रुपये रखी गई है, पर कैसबैक ऑफर्स के साथ इसे 2 हजार रुपये से कम में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.
5/5
![boat Airdrops 141 ईयरबड्स अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ एक अच्छा ऑप्शन हैं. इसमें 42 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ दमदार BASS मिलता है. वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग भी मिली हुई है. कंपनी ने दावा किया है कि इस ईयरबड्स को 5 मिनट चार्ज करने के बाद 75 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें Bluetooth v5.0 के साथ 80ms की लो लेटेंसी का सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/57e905b683d9b52a1602250f6d9a9636b3479.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
boat Airdrops 141 ईयरबड्स अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ एक अच्छा ऑप्शन हैं. इसमें 42 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ दमदार BASS मिलता है. वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग भी मिली हुई है. कंपनी ने दावा किया है कि इस ईयरबड्स को 5 मिनट चार्ज करने के बाद 75 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें Bluetooth v5.0 के साथ 80ms की लो लेटेंसी का सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी गई है.
Published at : 19 Jul 2022 04:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
उत्कर्ष सिन्हा
Opinion