Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Tablets Under 20k: 20 हजार रुपये से कम कीमत में टॉप 5 टैबलेट, देखें लिस्ट
Oppo Pad Air में 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले मिलती है, जो 2,000x1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है. Oppo Pad Air टैबलेट एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12 पर काम करता है. इस टैबलेट में ऑक्टा कोर क्वालकॉम Snapdragon 680 6nm और 4 जीबी की LPDDR4x रैम दी गई है, इसको 7 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. टैबलेट में क्वार्ड स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Atmos के सपोर्ट के साथ आते हैं. टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का सेंसर दिया गया है. Oppo Pad Air में 7,100mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. Oppo Pad Air के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNokia T10 एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है. Nokia T10 में 8 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. इस टैबलेट में ऑक्टा कोर Unisoc T606 प्रोसेसर और 3 जीबी तक रैम की सुविधा है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Nokia T10 में 5100mAh की बैटरी और 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है. Nokia T10 टैबलेट ओसियन ब्लू कलर में आता है. इस टैबलेट के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और वाई-फाई वेरियंट की कीमत करीब 12,200 रुपये है, वहीं Wi-Fi प्लस LTE मॉडल करीब 14,000 रुपये की कीमत पर लिस्ट है.
Realme Pad Mini इस लिस्ट का सबसे सस्ता टैबलेट है. इसके वाई-फाई वाले वेरियंट के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है. वहीं Realme Pad Mini LTE वेरियंट 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज 12,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी वेरियंट को 14,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है. यह एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI पर काम करता है. Realme Pad Mini में 8.7 इंच की डिस्प्ले और Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस टैब में 8MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है. टैब में 6400mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
Galaxy Tab A8 में 10.5 इंच की डिस्प्ले और Unisoc T618 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें चार स्पीकर हैं, जो डॉल्बी एटमॉस के साथ आते हैं. Samsung Galaxy Tab A8 के रियर में 8MP और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. इस टैब में 7040mAh की बैटरी है. Galaxy Tab A8 (WiFi) के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं टैब के LTE सपोर्ट के साथ 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
Lenovo Tab K10 में 10.3 इंच की फुल एचडी TDDI डिस्प्ले और मीडियाटेक Helio P22T प्रोसेसर दिया गया है. Lenovo Tab K10 में 4 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज की सुविधा है. इसकी स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. Lenovo Tab K10 में 7500mAh की बैटरी दी गई है. टैबलेट में 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Lenovo Tab K10 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं Wi-Fi और Wi-Fi + 4जी LTE के साथ 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमतें क्रमशः 15,999 और 16,999 रुपये रखी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -