Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिवाली पर घर की सफाई को आसान बना देंगे ये टॉप वैक्यूम क्लिनर, जानें कीमत
घर की कायदे से सफाई दिवाली के समय ही होती है. कुछ लोग अभी से सफाई की तैयारी कर ही रहे होंगे. पुराने ज़माने में तो कई-कई दिनों तक घर की सफाई का काम चलता रहता था लेकिन अब समय के साथ-साथ सफाई भी स्मार्ट हो चुकी है. अब घर की सफाई के लिए कई मशीन और टेक्नोलॉजी आ चुकी है. अधिकतर घरों में अब वैक्यूम क्लिनर से सफाई की जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMi Robot Vacuum-Mop P robotic: अगर आपको नॉर्मल वैक्यूम क्लिनर पसंद नहीं हैं तो आप रोबोट क्लिनर खरीद सकते हैं. इसमें शाओमी का एमआई रोबोट वैक्यूम एमओपी पी रोबोट (Mi Robot Vacuum-Mop P robotic) आपकी पसंद बन सकता है, इसकी कीमत 20,001 रुपये है. शाओमी के इस रोबोट वैक्यूम क्लिनर में लेजर डिटेक्ट सिस्टम (LDS) मिलता है जो नेविगेशन का काम करता है. इसके अलावा इस वैक्यूम क्लिनर में 12 सेंसर्स हैं जो एमआई होम एप को सपोर्ट करते हैं.
KENT Zoom Vacuum Cleaner: केंट का भी वैक्यूम वैक्यूम क्लिनर मार्केट में उपलब्ध है, जो सस्ता भी है. इसका नाम KENT Zoom Vacuum Cleaner है और इसकी कीमत 9,850 रुपये है. इसे कंपनी की साइट के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीदा जा सकता हैं. इसका बैटरी का बैकअप 30 मिनट है.
Dyson V8TM Absolute एक पावरफुल पोर्टेबल वैक्यूम हैं. यह 99.97% तक गंदगी की सफाई कर सकता है और 0.3 माइक्रोन की साइज वाले कण को भी कैप्चर करने में सक्षम है. इसके साथ आपको एक चार्जिंग डॉक स्टेशन भी दिया जाता है. इसमें बहुत ही कम आवाज होती है. एक बार चार्जिंग होने के बाद आप इसे 40 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं. Dyson V8TM Absolute की कीमत 29,900 रुपये है.
Philips Speedpro Acqua भी काफी पावरफुल है. इसकी कीमत 39,995 रुपये है. इसकी खासियत यह है कि यह गीले और सूखे दोनों ही स्थिति में सफाई करता है. इसके साथ 180° वाला सेक्शन मिलता है. इसे दो साल की वारंटी के साथ खरीदा जा सकता है. इसमें 21.6V की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी की तरफ से 50 मिनट के बैकअप का दावा किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -