WhatsApp पर आ रहे गंदे मेसेजेस? इनपर आप ऐसे कीजिए रिएक्ट
अगर आपको वॉट्सऐप पर कोई गंदे मेसेजस या अननोन नंबर से कॉल या एसएमएस आते हैं रहते हैं तो आप इसका जवाब उस व्यक्ति को प्लेटफार्म पर रिपोर्ट और ब्लॉक करके दे सकते हैं. मेसेजस को रिपोर्ट करने पर कंपनी इसे बैकएंड पर देखती हैं और भविष्य के लिहाज से भी ब्लॉक कर देती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐप में आपकी प्राइवेसी को बेहतर और स्पैम या किसी भी प्रकार के उत्पीड़न से बचाने के लिए कंपनी कई फीचर्स देती है. आप इन्हें ऑन कर खुद को सेफ रख सकते हैं. अगर आपको इन फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं है तो आप वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर इन्हें देख सकते हैं.
सेटिंग में प्राइवेसी के अंदर आपको एक 'Privacy Checkup' का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कर आप वॉट्सऐप के तमाम सेफ्टी से जुड़े फीचर्स को ऑन एक ही जगह से कर सकते हैं.
वॉट्सऐप पर किसी भी मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले उस मैसेज पर देर तक टैप करें और ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक कर रिपोर्ट ऑप्शन पर टैप करें. ऐसा करते ही मैसेज रिपोर्ट हो जाएगा. आप चाहें तो उस यूजर को ब्लॉक भी कर सकते हैं.
वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले ऐप में चैट लॉक नाम का फीचर जोडा है. इस फीचर के जरिए आप अपनी Saucy चैट्स को औरों से छिपा सकते हैं. चैट को लॉक करने पर ये एक दूसरे फोल्डर में मूव हो जाएगी और आप इसे फिंगरप्रिंट के जरिए ही ऑन कर पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -