Gmail storage full: अपनी इम्पोर्टेन्ट फाइल्स के लिए बिना पैसे खर्च किए जी-मेल या ड्राइव में ऐसे बनाएं जगह
कई बार काम-काज के चलते हमारी स्टोरेज भर जाती है और फिर गूगल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए कहता है. पैसे देकर स्पेस बनाने की जगह आप फ्री में ये काम कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर Google Takeout को सर्च करना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगूगल में खुले पहले लिंक में जाकर सबसे पहले Deselect पर क्लिक करें और फिर जीमेल, ड्राइव और गूगल फोटोज के ऑप्शन पर क्लिक कर लें. अब नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
फिर डेस्टिनेशन के लिए मेल को चुने और फाइल टाइप में ZIP और साइज को 50GB रख दें ताकि सारा डाटा एक ही फाइल में आ जाए. अगर आपकी स्टोरेज जल्दी-जल्दी भरती है तो आप मंथली ऑप्शन को चुनकर डेटा को एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
कुछ समय बाद आपको गूगल की तरफ एक ईमेल मिलेगा जिसमें फाइल को डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा. इस तरह आप अपना सारा डेटा डाउनलोड कर पाएंगे और फिर जीमेल अकाउंट के स्पेस को दोबारा नया जैसा बना सकते हैं. यानि पुरानी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -