Goodbye 2021: इस साल लोगों ने खूब खरीदे Redmi वन प्लस Samsung के ये स्मार्टफोन, कीमत 6999 रुपये से शुरू
Redmi Note 10: इसमें 6.43 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले, कार्निंग ग्लास की प्रोटेक्शन और 5000mAh की बैटरी दी है. हालांकि कंपनी इस साल रेडमी नोट 10 की कीमत भी बढ़ाई थी. बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसकी कीमत 13999 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOneplus Nord CE: वनप्लस नोर्ड सीई भी एक बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है. इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. यह किफायती 5जी मोबाइल है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. यह फोन स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट के साथ आता है. इसकी कीमत 22999 रुपये है.
Redmi 9 Power: रेडमी के इस फोन में 6000mAh की बैटरी है. इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. यह फोन मल्टीपल वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है. इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी कीमत 11499 रुपये है.
samsung galaxy M42: इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा है और फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. यह स्नैपड्रेगन 750जी ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है.
Oneplus Nord 2: वनप्लस का यह एक किफायती फोन है, जो 5जी सपोर्ट के अलावा कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है. इस फोन में 90Hz का एमोलेड डिस्प्ले है. साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200एआई चिपसेट है. बैक पैनल ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसमें 65W का रैप चार्जिंग दिया गया है. इसकी कीमत 29999 रुपये है.
Vivo V20: वीवो वी20 एक 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाला फोन है. इसकी मदद से 4K वीडियो कैप्चर किया जा सकता है. इसमें बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का नाइट कैमरा है. साथ ही यह 33W के फ्लैश चार्जिंग के साथ आता है. इस फोन में 2021 के एडिशन में स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट है. इसकी कीमत 22990 रुपये है.
Redmi 9A: यह एक बजट फोन है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने ऑफिशियल साइट पर देश का स्मार्टफोन टैग के साथ लिस्टेड किया है. इसकी कीमत 7000 रुपये से भी कम है. अलग अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बताए गए सभी फोन्स कंपनियों के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -