एक्सप्लोरर
Google Account को सेफ रखना चाहते हैं तो तुरंत ऑन कर लें ये सेटिंग, लैपटॉप में भी करेगी काम
Google Account Safety: इस डिजिटल युग में अपने गूगल अकॉउंट को सेफ रखना चाहते हैं तो आज ही नीचे लेख में बताई गई सेटिंग को ऑन कर लें. इसके आपके अकाउंट के कॉम्प्रोमाइज होने के चांस काफी कम हो जाते हैं.

गूगल अकाउंट सेफ्टी एंड सिक्योरिटी
1/5

सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल अगर आप डेली करते हैं या गूगल अकाउंट आपका है तो आपने एक वर्ड, Passkey जरूर सुना होगा. जिन लोगों ने नहीं सुना उनके लिए बता दें, ये एक नया सिक्योरिटी फीचर है जो लगभग आजकल हर कंपनी अपने अकाउंट के साथ यूजर्स को दे रही है.
2/5

Passkey क्या है? passkey आपके अकाउंट को वेरीफाई करने का एक नया तरीका है जिसमें आप बिना पासवर्ड, ओटीपी डाले अपने बायोमेट्रिक के जरिए अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं. इस फीचर से आपकी अकाउंट सेफ्टी बढ़ जाती है कोई भी इसे हैक नहीं कर पाएगा. हालांकि फिलहाल गूगल ने इसे अकाउंट लॉगिन के लिए डिफॉल्ट नहीं किया है, लेकिन फिर भी ये आपके अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ाता है.
3/5

अपने गूगल अकॉउंट के लिए passkey को ऑन करने के लिए सबसे पहले आप गूगल अकॉउंट में जाएं और सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में आकर Passkey के ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर आप पहली बार इस ऑप्शन में आएं हैं तो Use Passkey के ऑप्शन पर क्लिक कर दें और मोबाइल फिंगरप्रिंट डालकर इसे कन्फर्म करें. अगली बार जब भी आप अपने मोबाइल में गूगल अकाउंट को खोलेंगे तो आप बिना पासवर्ड डाले passkey की मदद से लॉगिन कर पाएंगे.
4/5

Passkey को ऑन रखने से एक फायदा ये भी होगा कि कोई भी आपके गूगल अकाउंट की सेंसिटिव सेटिंग को बिना passkey के नहीं बदल पाएगा. हालांकि फिलहाल गूगल ने इसे डिफॉल्ट नहीं किया है. पसवर्ड का ऑप्शन भी सेटिंग बदलने के लिए मौजूद है. यदि आपके लैपटॉप में बायोमेट्रिक का ऑप्शन मौजूद है तो इसमें भी अकाउंट लॉगिन आप Passkey की मदद से बिना पासवर्ड डाले कर सकते हैं.
5/5

passkey के अलावा अकाउंट सेफ्टी के लिए 2FA को भी ऑन जरूर रखें. इससे ये फायदा होगा कि जब भी आपके अकाउंट को दूसरी जगह ऑन किया जाएगा तो आपसे या आपके प्राइमरी डिवाइस पर एक कन्फर्मेशन मैसेज जरूर भेजा जाएगा. यदि आपको लगता है कि कोई और आपके अकाउंट को कहीं से एक्सेस कर रहा है तो कन्फर्मेशन न दें और तुरंत पासवर्ड बदल लें. इस फीचर के ऑन होने से अकाउंट के हैक होने के चांस काफी कम हो जाते हैं.
Published at : 27 Jan 2024 12:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
बिहार
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion