एक्सप्लोरर
15 जनवरी के बाद इन डिवाइस पर बंद हो जाएगा Google Chrome का सपोर्ट, आगे चलाने के लिए ये काम है जरुरी
लैपटॉप या डेस्कटॉप पर अगर आप कुछ भी सर्च करने के लिए सर्च इंजन गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. 15 जनवरी के बाद गूगल क्रोम का सपोर्ट कुछ डिवाइस पर बंद होने वाला है.
![लैपटॉप या डेस्कटॉप पर अगर आप कुछ भी सर्च करने के लिए सर्च इंजन गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. 15 जनवरी के बाद गूगल क्रोम का सपोर्ट कुछ डिवाइस पर बंद होने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/25f8808c72b6a359ab4caddb2f61063e1672904858420601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गूगल क्रोम का आने वाला है नया वर्जन. (इमेज सोर्स-गूगल)
1/5
![फिलहाल गूगल क्रोम 109 वर्जन लोग इस्तेमाल करते हैं. क्रोम का ये वर्जन माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 7 और विंडो 8.1 को सपोर्ट करता है. लेकिन नए वर्जन यानी गूगल क्रोम 110 को लॉन्च करने के बाद पुराने वर्जन यानी गूगल क्रोम 109 के लिए गूगल अपना सपोर्ट खत्म कर देगा. 15 जनवरी 2023 के बाद कंपनी अपने पुराने वर्जन के लिए कोई भी नया अपडेट, सिक्योरिटी पैच आदि जारी नहीं करेगी. यानि पुराने क्रोम पर आपको कोई अपडेट नहीं मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/de26b9729412f7aaaac658aa48db0b87988f4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल गूगल क्रोम 109 वर्जन लोग इस्तेमाल करते हैं. क्रोम का ये वर्जन माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 7 और विंडो 8.1 को सपोर्ट करता है. लेकिन नए वर्जन यानी गूगल क्रोम 110 को लॉन्च करने के बाद पुराने वर्जन यानी गूगल क्रोम 109 के लिए गूगल अपना सपोर्ट खत्म कर देगा. 15 जनवरी 2023 के बाद कंपनी अपने पुराने वर्जन के लिए कोई भी नया अपडेट, सिक्योरिटी पैच आदि जारी नहीं करेगी. यानि पुराने क्रोम पर आपको कोई अपडेट नहीं मिलेगा.
2/5
![दरअसल, गूगल इस साल गूगल क्रोम 110 लॉन्च करने वाला है. जानकारी के मुताबिक इस नए वर्जन को गूगल 7 फरवरी 2023 को लांच करेगा. जैसे ही नया वर्जन लॉन्च होगा कंपनी पुराने वर्जन पर अपना सपोर्ट खत्म कर देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/bb87bad9a6bf3a032e85ca09c6f368e9ce3af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, गूगल इस साल गूगल क्रोम 110 लॉन्च करने वाला है. जानकारी के मुताबिक इस नए वर्जन को गूगल 7 फरवरी 2023 को लांच करेगा. जैसे ही नया वर्जन लॉन्च होगा कंपनी पुराने वर्जन पर अपना सपोर्ट खत्म कर देगी.
3/5
![गूगल क्रोम के नए वर्जन यानी क्रोम 110 का इस्तेमाल करने के लिए आपको विंडो 10 या इससे अधिक की जरूरत होगी. पुराने विंडो जैसे विंडो 7, विंडो 8 या विंडो 8.1 पर इसे आप यूज़ नहीं कर पाएंगे. ध्यान दें, इन पुरानी विंडो पर आप गूगल का पुराना वर्जन तो इस्तेमाल माल कर पाएंगे लेकिन इनमें आपको सिक्योरिटी अपडेट, बग से जुड़ी कोई समस्या आदि का कोई सपोर्ट गूगल की ओर से नहीं मिलेगा. जो भी अपडेट आएगा वो क्रोम के नए वर्जन यानि 110 में आएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/1072ef07f884cfd9e084f8404913e8c032ea0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गूगल क्रोम के नए वर्जन यानी क्रोम 110 का इस्तेमाल करने के लिए आपको विंडो 10 या इससे अधिक की जरूरत होगी. पुराने विंडो जैसे विंडो 7, विंडो 8 या विंडो 8.1 पर इसे आप यूज़ नहीं कर पाएंगे. ध्यान दें, इन पुरानी विंडो पर आप गूगल का पुराना वर्जन तो इस्तेमाल माल कर पाएंगे लेकिन इनमें आपको सिक्योरिटी अपडेट, बग से जुड़ी कोई समस्या आदि का कोई सपोर्ट गूगल की ओर से नहीं मिलेगा. जो भी अपडेट आएगा वो क्रोम के नए वर्जन यानि 110 में आएगा.
4/5
![ऐसे में अगर आप पुराने गूगल क्रोम के वर्जन पर अटके रहते हैं तो ये संभावना है कि हैकर्स आपके कंप्यूटर के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. क्योंकि आपको इस वर्जन में नया सपोर्ट गूगल की ओर से नहीं दिया जाएगा. दरअसल, कंपनी समय-समय पर नए सिक्योरिटी पैच आदि समय के हिसाब से यूजर्स के लिए लाती है ताकि उनका एक्सपीरियंस गूगल क्रोम पर बेहतर और उन्हें सुरक्षित सफरिंग का अनुभव दिलाया जा सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/f574f503ac8597d8e228d2375284a1667cf0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में अगर आप पुराने गूगल क्रोम के वर्जन पर अटके रहते हैं तो ये संभावना है कि हैकर्स आपके कंप्यूटर के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. क्योंकि आपको इस वर्जन में नया सपोर्ट गूगल की ओर से नहीं दिया जाएगा. दरअसल, कंपनी समय-समय पर नए सिक्योरिटी पैच आदि समय के हिसाब से यूजर्स के लिए लाती है ताकि उनका एक्सपीरियंस गूगल क्रोम पर बेहतर और उन्हें सुरक्षित सफरिंग का अनुभव दिलाया जा सके.
5/5
![तो अगर आपको गूगल क्रोम का इस्तेमाल जारी रखना है तो इसके लिए आपको अपने सिस्टम को विंडो 10 या उससे अधिक पर अपडेट करना होगा. इससे आपको क्रोम के फ्यूचर अपडेट मिलते रहेंगे. ध्यान दें, आप विंडो के पुराने वर्जन पर भी गूगल क्रोम को चला सकते हैं लेकिन वहां आपको कोई अपडेट या सपोर्ट कंपनी की तरफ से नहीं मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/b330581d1d878cd7520dfeb55abdd01aace53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तो अगर आपको गूगल क्रोम का इस्तेमाल जारी रखना है तो इसके लिए आपको अपने सिस्टम को विंडो 10 या उससे अधिक पर अपडेट करना होगा. इससे आपको क्रोम के फ्यूचर अपडेट मिलते रहेंगे. ध्यान दें, आप विंडो के पुराने वर्जन पर भी गूगल क्रोम को चला सकते हैं लेकिन वहां आपको कोई अपडेट या सपोर्ट कंपनी की तरफ से नहीं मिलेगा.
Published at : 07 Jan 2023 09:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)