15 जनवरी के बाद इन डिवाइस पर बंद हो जाएगा Google Chrome का सपोर्ट, आगे चलाने के लिए ये काम है जरुरी
फिलहाल गूगल क्रोम 109 वर्जन लोग इस्तेमाल करते हैं. क्रोम का ये वर्जन माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 7 और विंडो 8.1 को सपोर्ट करता है. लेकिन नए वर्जन यानी गूगल क्रोम 110 को लॉन्च करने के बाद पुराने वर्जन यानी गूगल क्रोम 109 के लिए गूगल अपना सपोर्ट खत्म कर देगा. 15 जनवरी 2023 के बाद कंपनी अपने पुराने वर्जन के लिए कोई भी नया अपडेट, सिक्योरिटी पैच आदि जारी नहीं करेगी. यानि पुराने क्रोम पर आपको कोई अपडेट नहीं मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, गूगल इस साल गूगल क्रोम 110 लॉन्च करने वाला है. जानकारी के मुताबिक इस नए वर्जन को गूगल 7 फरवरी 2023 को लांच करेगा. जैसे ही नया वर्जन लॉन्च होगा कंपनी पुराने वर्जन पर अपना सपोर्ट खत्म कर देगी.
गूगल क्रोम के नए वर्जन यानी क्रोम 110 का इस्तेमाल करने के लिए आपको विंडो 10 या इससे अधिक की जरूरत होगी. पुराने विंडो जैसे विंडो 7, विंडो 8 या विंडो 8.1 पर इसे आप यूज़ नहीं कर पाएंगे. ध्यान दें, इन पुरानी विंडो पर आप गूगल का पुराना वर्जन तो इस्तेमाल माल कर पाएंगे लेकिन इनमें आपको सिक्योरिटी अपडेट, बग से जुड़ी कोई समस्या आदि का कोई सपोर्ट गूगल की ओर से नहीं मिलेगा. जो भी अपडेट आएगा वो क्रोम के नए वर्जन यानि 110 में आएगा.
ऐसे में अगर आप पुराने गूगल क्रोम के वर्जन पर अटके रहते हैं तो ये संभावना है कि हैकर्स आपके कंप्यूटर के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. क्योंकि आपको इस वर्जन में नया सपोर्ट गूगल की ओर से नहीं दिया जाएगा. दरअसल, कंपनी समय-समय पर नए सिक्योरिटी पैच आदि समय के हिसाब से यूजर्स के लिए लाती है ताकि उनका एक्सपीरियंस गूगल क्रोम पर बेहतर और उन्हें सुरक्षित सफरिंग का अनुभव दिलाया जा सके.
तो अगर आपको गूगल क्रोम का इस्तेमाल जारी रखना है तो इसके लिए आपको अपने सिस्टम को विंडो 10 या उससे अधिक पर अपडेट करना होगा. इससे आपको क्रोम के फ्यूचर अपडेट मिलते रहेंगे. ध्यान दें, आप विंडो के पुराने वर्जन पर भी गूगल क्रोम को चला सकते हैं लेकिन वहां आपको कोई अपडेट या सपोर्ट कंपनी की तरफ से नहीं मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -