एक्सप्लोरर
Google से हुई बड़ी 'गलती', डिलीट कर दिया यूजर्स का डेटा, लाखों लोग परेशान!
Google Maps हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. गूगल मैप्स के जरिए हम कहीं भी आसानी से जा सकते हैं. लेकिन हाल ही में कुछ यूजर्स ने देखा कि उनका सारा Maps हिस्ट्री डेटा अकाउंट से गायब हो गया.
अब Google ने इस गड़बड़ी को कन्फर्म किया है और बताया कि ये क्यों हुआ. कंपनी ने माना है कि कुछ यूजर्स का Maps डेटा गलती से डिलीट हो गया. इसमें से कुछ को वापस लाया जा सकता है.
1/5

बता दें कि कंपनी क्लाउड पर Maps डेटा सेव करने का ऑप्शन देती है, लेकिन इसके लिए डेटा Google के सर्वर पर स्टोर होता है. ऐसे में कुछ लोगों ये पसंद नहीं है.
2/5

The Verge के हवाले से Google ने कहा कि ये एक टेक्निकल इश्यू था, जिसने कुछ यूजर्स के Maps टाइमलाइन डेटा को डिलीट कर दिया.
Published at : 26 Mar 2025 11:09 AM (IST)
और देखें
























