एक्सप्लोरर
Google I/O 2023: गूगल के बड़े इवेंट में लॉन्च होगा ये सब, एंड्रॉइड 14 पर सबकी नजर
Google I/O 2023: 10 मई को गूगल का बड़ा इवेंट कैलिफोर्निया में आयोजित होना है. इस इवेंट में कंपनी नई टेक्नोलॉजी और गैजेट्स को सबके बीच रखेगी. इस इवेंट को गूगल 2008 से करते आ रहा है.

10 मई को होगा गूगल का बड़ा इवेंट
1/5

गूगल का एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 10 मई को आयोजित होगा. इसमें कंपनी दो नए स्मार्टफोन, एक OS और अपने AI टूल बार्ड को पेश करेगी. आप कंपनी के इस इवेंट को गूगल के यूट्यब चैनल या वेबसाइट के माध्यम से देख पाएंगे.
2/5

Android 14: एंड्रॉइड 14 का डेवलपर्स प्रीव्यू कंपनी ने फरवरी में जारी किया था. फिलहाल ये बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है. कंपनी अगस्त तक एंड्रॉइड 14 को सभी के लिए रोलआउट कर सकती है. एंड्रॉइड 14 में पहले से ज्यादा प्राइवेसी, बेहतर नेविगेशन और एक नया UI देखने को मिलेगा.
3/5

Pixel 7a: इस स्मार्टफोन की काफी डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं. मोबाइल फोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले, 4400 एमएएच की बटेरी, 64+12MP के दो कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. मोबाइल फोन को कंपनी इस इवेंट में ग्लोबली लॉन्च करेगी और भारत में ये बिक्री के लिए अगस्त महीने से उपलब्ध हो सकता है. इसकी कीमत 45 से 50 हजार रुपये के बीच हो सकती है.
4/5

Pixel Fold: गूगल अपना पहला पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन भी इस इवेंट में लॉन्च करेगा. मोबाइल फोन में 7.6 इंच की प्राइमरी और 5.8 इंच की कवर डिस्प्ले मिल सकती है. ये स्मार्टफोन 5 कैमरों के साथ लॉन्च होगा. यानि रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. इसमें 4700 एमएएच की बैटरी और pixel 7a की तरह गूगल टेंसर G2 चिसपेट का सपोर्ट मिलेगा.
5/5

AI Bard: इस इवेंट में गूगल अपने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल बार्ड को भी सबके बीच रखेगा और इसमें हुए मेजर अपडेट्स की जानकारी देगा. हाल ही में कंपनी ने बताया था कि यूजर्स बार्ड की मदद से सॉफ्टवेयर डेवलप और कोडिंग सीख सकते हैं.
Published at : 01 May 2023 09:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion