एक्सप्लोरर
टनल के अंदर भी अब आपको गूगल सही से करेगा नेविगेट, कंपनी ने जोड़ा ये नया फीचर
Bluetooth beacons in Maps: गूगल मैप्स के अंदर कंपनी ने एक नया फीचर जोड़ा है जो यूजर्स को सैटेलाइट डेड जोन या टनल के अंदर भी सही से नेविगेट करेगा. जानिए कैसे?

टनल
1/5

अक्सर गूगल मैप्स में यूजर्स को ये परेशानी आती है कि ये लोगों को लंबे अंडरग्राउंड टनल या सैटेलाइट डेड जोन में सही से नेविगेट नहीं कर पाता. कनेक्टिविटी न होने की वजह से लोगों को आपकी लोकेशन भी पता नहीं चल पाती.
2/5

इस समस्या को खत्म करने के लिए गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर जोड़ा है. दरअसल, अब कंपनी अंडरग्राउंड टनल में ब्लूटूथ बीकन्स के जरिए नेविगेट करेगी. ये बीकन्स आपके स्मार्टफोन को लोकेशन से जुड़ी जानकारी देंगे. इस जानकारी की मदद से गूगल मैप्स मोबाइल कनेक्टिविटी की मदद लेकर आपको रियल टाइम ट्रैफिक की जानकारी देगा.
3/5

इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको ऐप की सेटिंग में जाकर नेविगेट सेटिंग और फिर ड्राइवर ऑप्शन में आकर ब्लूटूथ टनल बीकन्स को ऑन करना है. ध्यान दें, टनल में आपको लोकेशन की जानकारी तभी मिलेगी जब वह टनल बीकन्स डिवाइस से लैस होगी.
4/5

बता दें, ये कोई नया कांसेप्ट नहीं है. गूगल का waze ऐप पहले से यूजर्स को ये सुविधा न्यूयॉर्क, शिकागो और पेरिस में दे रहा है. यहां डेड ज़ोन में कंपनी लोगों को नेविगेट कर उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करती है.
5/5

इससे पहले भी गूगल ने मैप्स में कई नए फीचर जोड़े हैं. भारत में कंपनी ने स्ट्रीट व्यू, इमर्सिव व्यू, लेंस का सपोर्ट आदि कई नए फीचर्स यूजर्स को दिये हैं. ड्राइवर्स के लिए भी फ्यूल सेव करने वाला फीचर कंपनी ने ऐप में जोड़ा है.
Published at : 18 Jan 2024 01:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion