एक्सप्लोरर
Google Maps सिर्फ रास्ता नहीं दिखाता! इन चीजों के लिए भी खूब किया जाता है इस्तेमाल, जानें कैसे करता है काम
Google Maps: गूगल मैप का देश में खूब इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर लोग रोज़ाना ही Google Maps का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन इसकी कुछ खास खूबियों के बारे में अभी भी बहुत से लोगों को नहीं पता है.

गूगल मैप का देश में खूब इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर लोग रोज़ाना ही Google Maps का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन इसकी कुछ खास खूबियों के बारे में अभी भी बहुत से लोगों को नहीं पता है. यह सिर्फ रास्ता दिखाने के लिए नहीं बल्कि कई और ज़रूरी कामों में आपकी मदद कर सकता है जिससे आपका जीवन और आसान बन सकता है. अगर आप Google Maps की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करें तो इसका और भी ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.
1/7

अगर आपको पेट्रोल भरवाना हो या भूख लगी हो, तो Google Maps आपकी मदद कर सकता है. आपको बस मैप की होम स्क्रीन पर "रेस्टोरेंट" या "गैस/ऑयल" का ऑप्शन चुनना है. इसके बाद आपके आसपास मौजूद पेट्रोल पंप, ढाबे और रेस्टोरेंट्स की पूरी लिस्ट, उनकी Google रेटिंग, खुलने-बंद होने का समय और अन्य ज़रूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
2/7

अगर आपको कैब बुक करनी हो तो हर बार Uber, Ola या Rapido जैसी अलग-अलग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं है. Google Maps पर ही आप अलग-अलग कैब सर्विस की तुलना कर सकते हैं. बस सर्च बॉक्स में अपना डेस्टिनेशन डालें, फिर "डायरेक्शन" ऑप्शन चुनें. अपनी स्टार्टिंग लोकेशन सेट करें और फिर कैब आइकन पर टैप करें.
3/7

Google Maps आपको Uber, Ola जैसी सेवाओं के किराए और अलग-अलग ट्रैवल ऑप्शन्स (जैसे UberX, UberXL, UberPool) दिखाएगा. हालांकि, बुकिंग के लिए आपको उस ऐप पर जाना होगा लेकिन इससे सबसे सस्ती और बेहतर राइड चुनना आसान हो जाता है.
4/7

अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं और परिवार या दोस्तों को अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो Google Maps में यह सुविधा मिलती है. इसके लिए अकाउंट आइकन पर टैप करें और "लोकेशन शेयर" ऑप्शन चुनें.
5/7

तय करें कि आप अपनी लोकेशन किसके साथ और कितने समय के लिए शेयर करना चाहते हैं. आप इसे WhatsApp, Messenger, या अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए भी भेज सकते हैं.
6/7

अगर आप किसी नई जगह पर हैं और बस, ट्रेन या मेट्रो की जानकारी चाहते हैं तो Google Maps इसमें भी मदद करेगा. बस "Layers" आइकन पर टैप करें और "Transit" ऑप्शन चुनें. इसके बाद आपके आसपास के सभी लोकल ट्रांसपोर्ट ऑप्शन्स स्क्रीन पर दिखेंगे.
7/7

अगर आपको एलर्जी या सांस की समस्या है तो बाहर जाने से पहले यह देख सकते हैं कि हवा की गुणवत्ता कैसी है. इसके लिए Google Maps खोलें और "Layers" आइकन पर टैप करें. यहां "Air Quality" ऑप्शन चुनें, जिससे आपके क्षेत्र की वायु गुणवत्ता (AQI) की पूरी रिपोर्ट सामने आ जाएगी.
Published at : 27 Mar 2025 12:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion