ऑनलाइन मीटिंग को मजेदार बनाने के लिए कंपनी ने Google Meet में जोड़े नए फीचर्स, ये सब नया मिलेगा

ऑनलाइन मीटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए गूगल ने अपने मीटिंग ऐप, Google Meet में कुछ नए AI बेस्ड फीचर्स जोड़े हैं. कंपनी ने इफेक्ट्स ऑप्शन को 3 भाग में स्प्लिट किया है जिसमें बैकग्राउंड, फ़िल्टर और अपीयरेंस शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बैकग्राउंड फीचर की मदद से आप अलग-अलग बैकग्राउंड को मीटिंग के लिए चुन सकते हैं. कंपनी ने प्रोफेशनल, कोजी होम, नेचर आदि कई सारे बैकग्राउंड का ऑप्शन ऐप और वेब वर्जन में दिया है. इसी तरह फ़िल्टर ऑप्शन एक अंदर आप फनी फ़िल्टर अपने चेहरे के लिए चुन सकते हैं. यहां आपको अलग-अलग करैक्टर, कॉस्ट्यूम आदि मिल जाएंगी.

तीसरे अपीयरेंस ऑप्शन से आप अपने चेहरे की लाइट चेंज कर सकते हैं. आपको ग्लोइंग कलर, सनलाइट, ग्रेस्केल समेत कई सारे ऑप्शन कंपनी ने दिए हैं. इसके अलावा गूगल ने एक लेयर ऑप्शन भी यूजर्स को दिया है जिसकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि आपने क्या-क्या सेटिंग्स ऑप्ट की हैं. आप लेयर में जाकर किसी भी सेटिंग को डिलीट या हटा सकते हैं.
Studio Lighting: Google ने मीट के वेब के लिए 'स्टूडियो लाइटिंग' नामक एक फीचर जारी किया है. इसकी मदद से आप स्टूडियो जैसी रोशनी को दोहराने और यहां तक कि लाइट की स्थिति, ब्राइटनेस और कलर को एडजस्ट कर सकते हैं.
कंपनी ने बताया कि इस फीचर को यूज करने के लिए आपके पास एक ऐसा लैपटॉप होना चाहिए जो Intel Core i9-9880H, Intel Core i5-1235U, AMD Ryzen 5 5500U और Apple M1 के बराबर या अधिक प्रदर्शन करने वाला हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -