Pixel 8 और 8 Pro की भारत में एंट्री, तस्वीरों में देखिए नए फोन का लुक, डिजाइन और फीचर्स
पिक्सल 8 की कीमत भारत में 75,999 रुपये से शुरू है जबकि पिक्सल 8 प्रो की कीमत 1,06,999 रुपये से शुरू है. इस बार नई सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आई है. डिस्प्ले को इसबार कंपनी ने बदला है. दोनों स्मार्टफोन में Actua डिस्प्ले दी गई है. प्रो मॉडल में आपको सुपर Actua डिस्प्ले मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेस मॉडल को आप ओब्सीडियन, रोज और हेज़ल कलर में खरीद सकते हैं जबकि प्रो मॉडल को कंपनी ने इस बार एक नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस बार पिक्सल 8 प्रो को कंपनी ने बे (आसमानी) कलर में लॉन्च किया है. इसके अलावा आप प्रो मॉडल को ओब्सीडियन और porcelain कलर में भी आर्डर कर सकते हैं.
बेस वेरिएंट में आपको 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है जबकि प्रो वेरिएंट में 2400 निट्स की ब्राइटनेस कंपनी ने दी है. इस बार बेजेल्स में भी बदलाव देखने को मिलता है और ये पहले के मुकाबले कम हो चुके हैं.
पिक्सल 8 में आपको 4,575 एमएएच की बैटरी मिलती है जबकि पिक्सल 8 प्रो में 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है. बेस वेरिएंट में आपको 8GB रैम और प्रो मॉडल 12GB रैम गूगल के नए Tensor G3 चिपसेट के साथ मिलती है.
दोनों मॉडल गूगल के लेटेस्ट OS एंड्रॉइड 14 के साथ आते हैं जिसमें आपको AI का सपोर्ट मिलता है. आप वेब पेजेस को AI टूल की मदद से समराइज कर सकते हैं. इसके अलावा आप AI को कॉल अटेंड करने के लिए भी कमांड दे सकते हैं.
मैजिक इरेजर के अलावा इस बार आपको नई सीरीज में मैजिक एडिटर मिलता है जिसकी मदद से आप कमाल की एडिटिंग आसानी से कर सकते हैं. बेस मॉडल में 48+12MP के दो कैमरा हैं जबकि प्रो मॉडल में 48+50+48MP के तीन कैमरा हैं.
पिक्सल 8 प्रो में आपको टेम्परेचर सेंसर भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपने शरीर का तापमान मांप सकते हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -