सुंदर पिचाई का 2025 के लिए सुपरफास्ट प्लान, OpenAi को इस तरह पीछे छोड़ेगा Google
साथ ही उन चीजों के बारे में भी बताया गया है, जो इस साल कंपनी के लिए हर मायने में अहम रहने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मेल में सुंदर पिचाई ने पिछले साल के अंत में लॉन्च की गई शक्तिशाली चिप विलो और एआई मॉडल जैमिनी के 2.0 वर्जन के बारे में भी बात की है.
पिछले साल दिसंबर में गूगल ने कई बड़े अनाउंसमेंट किए थे. हार्डवेयर और AI के मामले में कंपनी ने कई बड़ी चीजें 2024 में की. वहीं, अब कंपनी का फोकस इन सब चीजों के दायरे को आगे बढ़ाने पर है.
अभी गूगल डिवाइस को कंट्रोल करने में हेल्प करने के लिए जैमिनी को एंड्रॉइड एक्सआर में इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रहा है.
कंपनी हेडसेट के लिए यूट्यूब और गूगल मैप्स जैसे ऐप्स को भी बड़े अपडेट दे सकती है.
गूगल ने अपने वीडियो और इमेज जेनरेशन मॉडल Veo 2 और Imagen 3 को भी 2025 में और बेहतर करने का प्लान किया है.
इस साल गूगल अपना पूरा जोर एआई वर्ल्ड में अपना वर्चस्व बनाने की कोशिश करेगा और उसको सबसे बड़ी चुनौती OpenAi जिसने चैटजीपीटी को लॉन्च करके दुनिया में तहलका मचाया है से मिलने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -