Google पर आपने कभी ये 3 वर्ड सर्च किए? आपको ये सब देखने को मिलेगा
गूगल सर्च इंजन का मार्केट शेयर 65% से ज्यादा है. हम सभी इसी का इस्तेमाल कुछ भी सर्च करने के लिए करते हैं. आपने अब तक कई तरह के सब्जेक्ट, टॉपिक, गेम, आदि चीजें इस सर्च इंजन पर सर्च की होंगी. लेकिन हम आपको 3 ऐसे यूनिक बाते बता रहे हैं जो आपने शायद ही पहले गूगल पर कभी सर्च की होंगी. पहला है- गूगल ग्रेविटी, दूसरा स्केल ऑफ द यूनिवर्स , तीसरा है जूम क्विट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGoogle Gravity: अगर आप गूगल पर ये 2 वर्ड सर्च करेंगे तो आपको गूगल पर सब कुछ नीचे गिरते हुए दिखाई देगा. ऐसा लगेगा जैसे सारी ग्रेविटी गूगल पर आ गई है. इसे mr doob नाम के व्यक्ति ने 2009 में डिजाइन किया था.
Scale Of The Universe: इसे गूगल पर सर्च करने पर आपको दुनिया की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज दिखाई देगी, जैसे आप बुर्ज खलीफा, स्केल, बाल की मोटाई आदि तमाम जानकारी को जान सकते हैं.
Zoom Quit: इसे गूगल पर सर्च करने पर आपको एक ऐसी पेंटिंग दिखेगी जो कभी भी खत्म नहीं होती. यानि ये जूम होते रहती है और इसकी कोई एंडिंग नहीं है. इसे 2004 में बनाया गया था. वेबसाइट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को Nikolaus Baumgarten ने तैयार किया है.
इसके अलावा भी गूगल सर्च की कई यूनिक बातें हैं जो आपको ट्राई करनी चाहिए. जैसे आप roll a die, Do A Barrel Roll, Zerg Rush आदि,.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -