Googling के वो टिप्स जो 99% लोगों को नहीं पता होते, क्या आपको पता हैं?
अनवांटेड रिजल्ट्स को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए (Minus Sign) ऋण चिह्न '-' का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर आप रेसिपी सर्च कर रहे हैं, लेकिन Garlic शब्द वाले किसी भी रिजल्ट को बाहर करना चाहते हैं, तो आप Recipe -Garlic सर्च कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपने गलती से कोई टैब क्लोज कर दी है तो आप उसे वापस लाना चाहते हैं तो गूगल क्रोम में आप Ctrl + Shift + T से अभी क्लोज हुई टैब को वापस ओपन कर सकते हैं.
किसी विशिष्ट प्रकार की फ़ाइलों को खोजने के लिए फाइल टाइप का इस्तेमाल करें. अगर आप क्लाइमेट चेंज से रिलेटेड PDF या वर्ड docx तलाश रहे हैं तो आप Climate Change Filetype : PDF सर्च कर सकते हैं.
सटीक वाक्यांश खोजने के लिए उद्धरण चिह्नों (Quotation Mark) का इस्तेमाल करें. इससे Google आपको केवल वही रिजल्ट दिखाता है जिनमें ठीक वही वाक्यांश शामिल है.
अगर आप क्रोम में Cntl + Shift + N प्रेस करते हैं तो इनकॉग्निटों पेज खुल जायेगा, जहां से आप किस सर्च करेंगे तो हिस्ट्री सेव नहीं होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -