Google Search बॉक्स में आपने कभी ये सब सर्च किया? फ्री टाइम में आ जाएगा मजा

गूगल सर्च पर क्या आपने कभी Roll A Die लिखा है. अगर नहीं, तो एकबार इसे फ्री टाइम में जरूर ट्राई करें. इसे सर्च करते ही डाई बनी आएगी जो आपको हर बार अलग नंबर दिखाएगी, जैसा लूडो खेलते वक़्त होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
गूगल सर्च बॉक्स में आप लंबे-लंबे नंबर्स को वर्ड में जान सकते हैं. जैसे 56894668 In Word. ऐसा लिखते ही नंबर इंग्लिश में आ जाएगा.

Bubble Level: अगर आप जानना चाहते हैं कि कोई सरफेस लेवल में है या नहीं, तो इसे आप गूगल पर बबल लेवल लिखकर चेक कर सकते हैं. ये सिर्फ आपके स्मार्टफोन में काम करेगा क्योकि स्मार्टफोन में सेंसर लगे होते हैं.
यदि आप फ्री हैं और बोर हो रहे हैं तो गूगल सर्च बॉक्स में Play Pac-Man लिख सकते हैं. इसे लिखने पर गेम शुरू हो जाएगा. फ्री टाइम में आप इस गेम को इंजॉय कर सकते हैं. इसी तरह आप Play Solitaire भी गूगल में लिख सकते हैं.
यदि आपको कुछ समय के लिए अपना दिमाग शांत करना है, तो Google सर्च बॉक्स में मेट्रोनोम टाइप करें. आप अपनी इच्छित बीट्स-प्रति-मिनट सेट करने में सक्षम होंगे, फिर आप टूल शुरू करने के लिए नीले प्ले बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
आप गूगल सर्च बॉक्स में जाकर स्टॉपवॉच या टाइमर भी किसी एक्टिविटी के लिए सर्च कर सकते हैं.इसके अलावा आप गूगल पर I am Curious लिखकर नए-नए तथ्य जान सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -