फोटो: पासपोर्ट सेवा से लेकर इंडिया पासपोर्ट तक...सरकार ने कहा ये 7 वेबसाइट फेक हैं
www.indiapassport.org ये एक लौती ऐसी वेबसाइट है जो भारत सरकार की तरफ से जारी की गई है और इसे पूरी तरह से सही बताया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appwww.online-passportindia.com ये वेबसाइट पूरी तरह से फेक है. भारत सरकार ने वार्निंग दी है कि कोई भी इस वेबसाइट के जरिए अपना पासपोर्ट अप्लाई ना करे. ठग इस वेबसाइट के जरिए आपका डाटा तो चोरी कर ही रहे हैं इसके साथ आपका पैसा भी लूट रहे हैं.
www.passportindiaportal.in कई लोग इस तरह का डोमेन देख कर इसे असली भारत सरकार की वेबसाइट समझ लेते हैं. लेकिन ये पूरी तरह से फेक है. भूल कर भी इस वेबसाइट के जरिए अपना पासपोर्ट अप्लाई ना करें.
www.passport-india.in भारत सरकार ने इस वेबसाइट को फेक करार दिया है. सरकार ने स्ट्रिक्टली मना किया है इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने को.
www.passport-seva.in 'पासपोर्ट सेवा' पहले भारत सरकार द्वारा जारी की गई एक स्कीम का नाम था. ठगों ने उसी का सहारा लेकर इस वेबसाइट को शुरू किया. लेकिन ये वेबसाइट भी पूरी तरह से फेक है. गलती से भी अगर आप इस वेबसाइट के जरिए पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए इसमें अपनी जानकारियां भरते हैं तो आपका सारा डेटा चोरी हो जाएगा.
www.applypassport.org ये डोमेन उस कीवर्ड पर बना है, जिसे लोग सबसे पहले सर्च करते हैं. यानी ठगों को पता है कि अगर किसी को पासपोर्ट अप्लाई करना होगो तो वह अप्लाई पासपोर्ट ही सर्च करेगा. आप जैसे ही इस वेबसाइट पर जाएंगे आपका सारा सिस्टम हैक हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -