Elon Musk के AI चैटबॉट Grok में आया नया अपडेट, फीचर्स ऐसे कि खुली रह जाएंगी आंखें
एलन मस्क ने ओपनएआई के चैटजीपीटी (ChatGPT), गूगल के जेमिनी एआई (Gemini AI), और क्लाउड (Claude) को कड़ी टक्कर देने के लिए कुछ महीने पहले अपना एआई चैटमॉडल ग्रोक (Grok) लॉन्च किया था, जो एक्स (पुराना नाम ट्विटर) की पेड सर्विस के साथ मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब ग्रोक का अपडेटेड वर्ज़न Grok 1.5 Vision यानी Grok 1.5V को रिलीज किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि ग्रोक का नया मोड टेक्स्ट को आसानी से समझ सकता है, डॉक्यूमेंट्स, डायग्राम्स, चार्ट, स्क्रीनशॉट्स और फोटोग्राफ्स में देखी गई चीजों को भी प्रोसेस कर सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह फीचर जल्द ही सिर्फ अर्ली टेस्टर्स और मौजूदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा.
इस पिक्चर में आप देख सकते हैं कि बेंचमार्क टेस्टिंग में Grok 1.5V के साथ चैटजीपीटी का GPT-4V, Claude 3 Sonnet, Claude 2 Opus और Gemini Pro 1.5 के अलग-अलग फीचर्स की तुलना की गई है और उन्हें स्कोर दिया गया है. इनमें आप देख सकते हैं कि मल्टी डिस्पिलीन, मैथ, डायग्राम्स, टेक्स्ट रीडिंग, चार्ट्स और डॉक्यूमेंट्स आदि के मामले में किस एआई चैटबॉट का प्रतिशत ज्यादा और कम है. मैथ, डायग्राम्स, टेक्स्ट रीडिंग्स, और रियल वर्ल्ड अंडरस्टैंडिंग के मामले में Grok 1.5V ने बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया है.
इस इमेज में आप देख सकते हो कि कैसे एक साधारण पेज पर कोडिंग का एक डायग्राम बना हुआ है. यूज़र्स ने इस डायग्राम को Grok 1.5V में अपलोड करके उसे पायथन को़ में ट्रांसलेट करने का अनुरोध किया है. Grok 1.5V ने इसका जवाब देते हुए पायथन कोड में इस डायग्राम को सफलतापूर्वक ट्रांसलेट कर दिया है.
इसके अलावा इस इमेज में आप देख सकते हैं कि यूज़र्स ने किसी खाने वाले प्रॉडक्ट के पैकेट में लिखे न्यूट्रिशन फैक्ट की फोटो अपलोड करके सवाल पूछा है कि इसके 5 स्लाइज़ में कितनी कैलेरीज़ होंगी. Grok 1.5V ने इस फोटो में लिखे टेक्स्ट को समझकर, सर्च कर और पूरा हिसाब लगाकर अपना विस्तार में अपना जवाब लिखा है कि इसके 5 स्लाइज़ में कुल 100 कैलेरीज़ होंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -