भारत में लॉन्च हुई शानदार स्मार्ट टीवी की सीरीज, घर में ही आएगा मूवी थिएटर वाला मजा
Haier ने भारत में एक नई स्मार्ट टीवी की सीरीज लॉन्च किया है. इस टीवी सीरीज का नाम Haier 4K OLED है. इस टीवी सीरीज को कंपनी ने मॉडल नंबर S800QT QLED के साथ लॉन्च किया है. इस स्मार्ट टीवी को कुल 4 स्क्रीन साइज 43 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में लॉन्च किया गया है. आइए हम आपको इस टीवी की खासियत बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस टीवी का डिजाइन बेहद शानदार है. इसको मेटल डिजाइन से बनाया गया है और इसके चारों ओर काफी पतले साइज के बैजल्स दिए गए हैं, जिसकी वजह से टीवी में विजुल्स देखने वाला हिस्सा काफी बड़ा हो जाता है. इसके अलावा इस टीवी में माइक्रो डिमिंग फीचर और हैंड्स फ्री वॉइस कंट्रोल फील्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है.
इस टीवी सीरीज को चार साइज में लॉन्च किया गया है. इस टीवी सीरीज की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, जो यूज़र्स को टीवी स्क्रीन के फंक्शन्स को यूज़ करने में बेहतर अनुभव प्रदान करती है. इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में कंपनी ने DLG यानी डुअल लाइन गेट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है. यह टेक्नोलॉजी कॉन्टेंट की क्वालिटी को देखकर अपने-आप रिफ्रेश रेट को एडजस्ट कर देती है. यह स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली LTPO टेक्नोलॉजी की तरह ही काम करती है.
इसके अलावा कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्ट टीवी सीरीज में गेमर्स के लिए व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक शानदार साउंड सिस्टम का उपयोग किया है और इसलिए इस टीवी में डॉल्वी विज़न एटम्स को फिट किया गया है. इससे ना सिर्फ गेमर्स को गेमिंग के दौरान मजा आता है, बल्कि मूवीज़ देखने और स्पोर्ट्स के कॉन्टेंट देखने के वक्त भी अनुभव शानदार रहता है.
कंपनी ने इस टीवी में 2जीबी रैम और 32जीबी ऑनबॉर्ड स्टोरेज दी है. यह टीवी सीरीज गूगल टीवी के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस सीरीज के सभी टीवी में यूज़र्स गूगल प्ले स्टोर से अपने पसंदीदा ओटीटी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. इस टीवी की कीमत 38,990 रुपये से शुरू होती है. इसे भारत में मौजूद लगभग सभी बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -