पाकिस्तान में कितने रुपये का होता है एक महीने का Mobile Recharge! जानें भारत से सस्ता या महंगा?
पाकिस्तान में प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jazz, Telenor, Zong, और Ufone मोबाइल सेवाएं प्रदान करती हैं. इन कंपनियों के मासिक रिचार्ज प्लान में डेटा, कॉलिंग मिनट्स और एसएमएस शामिल होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJazz का 30GB डेटा, 3000 ऑन-नेट मिनट्स, और 3000 एसएमएस का मासिक पैकेज 800-1200 पाकिस्तानी रुपये में उपलब्ध है. Telenor का 25GB डेटा और अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉल्स के साथ मासिक पैकेज की कीमत 600-1000 पाकिस्तानी रुपये है.
Zong का 30GB डेटा और 500-1000 मिनट्स वाले मासिक प्लान की कीमत 700-1200 पाकिस्तानी रुपये है. Ufone का 500-900 पाकिस्तानी रुपये में डेटा और कॉलिंग का संतुलित पैकेज उपलब्ध है.
भारत में Reliance Jio, Airtel, और Vodafone-Idea जैसी कंपनियां मोबाइल सेवाओं में अग्रणी हैं. जियो का 28 दिनों के लिए 2GB प्रति दिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन का प्लान 299 रुपये में उपलब्ध है.
Airtel का 1.5GB डेटा प्रति दिन और अनलिमिटेड कॉल्स का प्लान 319 रुपये में मिलता है. वोडाफोन-आइडिया (Vi) का 2GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 299 रुपये है.
यदि दोनों देशों की तुलना करें, तो भारत में मोबाइल सेवाएं पाकिस्तान से सस्ती हैं. पाकिस्तान में एक महीने का औसत रिचार्ज 800-1200 पाकिस्तानी रुपये (लगभग 260-390 भारतीय रुपये) का होता है.
वहीं, भारत में बेहतर डेटा और कॉलिंग सुविधाएं 299-350 रुपये में मिल जाती हैं. भारत में जियो जैसी कंपनियों ने डेटा क्रांति लाकर सेवाओं को किफायती बनाया है. वहीं, पाकिस्तान में मोबाइल सेवाओं की कीमतें थोड़ी अधिक हैं, खासकर डेटा पैकेज महंगे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -