एक्सप्लोरर
रात में 8 घंटे AC चलने पर कितनी बिजली खपत होती है? ऐसे कर सकते हैं कैलकुलेट
AC Power Consumption: गर्मी का मौसम जैसे-जैसे तेज़ होता जा रहा है लोग अब अपने एयर कंडीशनर (AC) की सर्विसिंग करवाने में जुट गए हैं. ज्यादा गर्मी बढ़ने पर लोगों को एसी की जरूरत होने लगती है.
गर्मी का मौसम जैसे-जैसे तेज़ होता जा रहा है लोग अब अपने एयर कंडीशनर (AC) की सर्विसिंग करवाने में जुट गए हैं. ज्यादा गर्मी बढ़ने पर लोगों को एसी की जरूरत होने लगती है. हालांकि एसी चलाने पर बिजली बिल की भी टेंशन लोगों को बनी रहती है. यही चिंता कई बार लोगों को एसी खरीदने से रोक देती है.
1/6

हालांकि, अगर आप पहले से समझदारी से प्लान कर लें और अंदाजा लगा लें कि रातभर एसी चलाने पर कितना खर्च आएगा तो आप आसानी से बजट के अंदर रह सकते हैं. मान लीजिए आप केवल रात में 8 घंटे के लिए एसी चलाते हैं तो महीने भर में इसका बिजली बिल कितना आएगा. इसको आप अपने आप ही कैलकुलेट कर सकते हैं.
2/6

दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर आप यह अनुमान लगा सकते हैं. इसके लिए https://www.bsesdelhi.com/web/bypl/energy-calculator लिंक पर जाएं. यहां आपको "एनर्जी कैलकुलेटर" का सेक्शन मिलेगा, जिसमें "कूलिंग" कैटेगरी के अंदर एसी का ऑप्शन दिखेगा.
Published at : 26 Apr 2025 03:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व

























