अगर लगने लगा है कि आपका फोन धीरे काम कर रहा है तो रात में ये काम कर लें... फिर देखिए कमाल
लेटेस्ट सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की वजह से भी अपना फोन स्लो काम कर सकता है. ऐसे में, अगर आपका फोन स्लो हो गया है तो जांच ले कि कहीं नया सॉफ्टवेयर अपडेट तो नहीं आया है. नया अपडेट दिखने पर फोन को अपडेट कर लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनिमेशन सेटिंग्स : अगर आपका फोन स्लो हो गया है तो इसकी प्रोसेसिंग को सही रखने के लिए एनिमेशन सेटिंग्स चेंज करें. इसके लिए आपको डेवलपर ऑप्शन ऑन करना होगा. ऐसा करने के लिए Settings में जाएं, फिर About Phone में जाकर Software information और Build Number पर टैप करें. इसके बाद आपके स्मार्टफोन में डेवलपर ऑप्शन दिखाई देने लगेगा. इसके बाद एक बार फिर से सेटिंग्स में जाएं और डेवलपर ऑप्शन में जाकर एनिमेशन सेटिंग में बदलाव करें. यहां सभी प्वाइंट्स 1X सेट किए हुए नजर आएंगे. इसे आप पूरी तरह से ऑफ कर दें या फिर इसकी वैल्यू 0.5X पर सेट कर दें.
Widgets को डिसेबल : अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को Widgets से भर देते हैं तो आपको इसे डिसेबल करना चाहिए. इससे आपके फोन की स्पीड स्लो हो जाती है. अगर आप इसे डिसेबल रखेंगे तो आप फोन की स्लो प्रोसेसिंग को बेहतर बना सकते हैं.
प्री- इंस्टॉल एप्स : अगर आप कोई नया स्मार्टफोन लेते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि इसमें कुछ पहले से प्री- इंस्टॉल ऐप्स आती हैं. ये आपके फोन की स्पीड को कम कर सकते हैं. ऐसे में, अगर ये आपके इस्तेमाल के नहीं हैं तो उनको अनइंस्टॉल कर दें.
Cache : अगर आपका फोन अचानक इस्तेमाल करते हुए चलते-चलते बंद हो जाता है या फिर हैंग हो जाता है, तो इसके पीछे एप Cache एक वजह हो सकती है. ऐसे में, फोन की स्पीड को ठीक रखने के लिए एप Cache को डिलीट करते रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -